Home अपराध कार सवार बदमाशों ने ट्रेन से उतरी महिला को लिफ्ट देकर दिनदहाड़े...

कार सवार बदमाशों ने ट्रेन से उतरी महिला को लिफ्ट देकर दिनदहाड़े लूटा

0

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। रहुई थाना क्षेत्र अंतर्गत सोहसराय हाल्ट के पास एक महिला को लिफ्ट देने के बहाने तीन बदमाशों ने गाड़ी में बिठाकर सुनसान इलाके में ले जाकर दिनदहाड़े लूटपाट की घटना को अंजाम दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है।

Miscreants riding a car gave a lift to a woman and robbed her in broad daylight 1बताया जाता है कि महिला ट्रेन से सोहसराय हाल्ट पर इतासंग जाने के लिए उतरी थी। इसी बीच अज्ञात कार पर सवार तीन बदमाश महिला को अपने झांसी में लेकर इतासंग ले जाने के बहाने कर में लिफ्ट दी।

लेकिन इतासंग के पहले भदवा गांव के पास सुनसान इलाके में ले जाकर महिला के साथ मारपीट करते हुए लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। फिर महिला के द्वारा शोर मचाने पर सारे बदमाश वहां से भाग गए।

हालांकि गस्ती के दौरान जैसे ही घटना की जानकारी रहुई थाना पुलिस को लगी, बदमाशों को खदेड़कर पकड़ना चाहा, लेकिन तीनों बदमाश पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=i4SISQsM80w[/embedyt]

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=-GElZBo17xs[/embedyt]

जंगली जानवरों ने हमला कर 40 बकरियों को मौत के घाट उतारा, ग्रामीणों में दहशत

युवक ने नग्न अवस्था में मोबाइल से ऑनलाइन वीडियो दिखाते हुए लगा ली फांसी

सरस्वती पूजा-शबे बारात को लेकर डीएम की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक

बिहारशरीफ सदर अस्पताल में नवजात की मौत मामले में सिविल सर्जन को लगी कड़ी फटकार

रामघाट में उपमुख्यमंत्री एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी का भव्य स्वागत

error: Content is protected !!
Exit mobile version