Home नालंदा हिरण्य पर्वत के पास 22 करोड़ खर्च से बनेगा मॉडर्न फिटनेस पार्क

हिरण्य पर्वत के पास 22 करोड़ खर्च से बनेगा मॉडर्न फिटनेस पार्क

0

“फिटनेस के प्रति जागरूक लोगों की लाइफ स्टाइल में आज एक्सरसाइज की अहम जगह बन चुकी है। कुछ लोग पार्क में एक्सरसाइज करते हैं, तो कुछ बाहर जाकर जिम में एक्सरसाइज करते हैं सेहत को दुरुस्त रखना है तो हर रोज एक्सरसाइज करना जरूरी है। एक्सरसाइज से ना सिर्फ शरीर बल्कि दिमाग को भी काफी फायदा होता है। अच्छी सेहत, ताकतवर शरीर लचीलापन जैसी कई चीजों पर एक्सरसाइज से काफी असर पड़ता है…

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। वैसे तो बिहारशरीफ नगर निगम के द्वारा शहर के कई पार्कों में योगा व व्यायाम करने की व्यवस्था की है, लेकिन स्मार्ट सिटी परियोजना से अब शहर में फिटनेस पार्क का निर्माण होने जा रहा है। यह फिटनेस पार्क सभी जरूरी सुविधाओं से लैस होगा। इसका लाभ उठाकर शहरवासी सेहतमंद हो सकेंगे।

शहर के हिरण्य पर्वत के पीछे मामू-भगिना मोड़ के पास इस फिटनेस पार्क का निर्माण होगा। करीब चार एकड़ के भू-भाग में इसका निर्माण होगा और इसके निर्माण पर करीब 22 करोड़ रुपए से कुछ ज्यादा खर्च होगा।

इस फिटनेस पार्क निर्माण का टेंडर हो चुका है। फिटनेस पार्क के लिए चिह्नित स्थल से अतिक्रमण हटाकर वहां जमा कूड़े कचरे को हटाने का कार्य अंतिम चरण में है। इस फिटनेस पार्क का निर्माण कार्य जल्द शुरू होने वाला है।

इस फिटनेस पार्क में जॉगिंग से लेकर इंडोर व आउटडोर जिम, रनिंग ट्रैक, योगा जोन, स्पोट्र्स ट्रैक, हर्डल ट्रैक, पाथ वे, फूट कोर्ट, शौचालय आदि की व्यवस्था होगी। इंडोर जिम में बॉडी में शेपर, क्रॉस वाकर, हिप बार, लेग व थाई एक्सरसाइज, शोल्डर शेयर, हाईपूल चेयर आदि एक्सरसाइज की मशीनें उपलब्ध होंगी। इसके अलावा वहां वाहनों की पार्किंग की भी सुविधा होगी।

TRE-3 पेपर लीक मामले में उज्जैन से 5 लोगों की गिरफ्तारी से नालंदा में हड़कंप

ACS केके पाठक के भगीरथी प्रयास से सुधरी स्कूली शिक्षा व्यवस्था

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का बजट 2024-25 पर चर्चा सह सम्मान समारोह

पइन उड़ाही में इस्लामपुर का नंबर वन पंचायत बना वेशवक

अब केके पाठक ने लिया सीधे चुनाव आयोग से पंगा

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version