Home अपराध मुजफ्फरपुर पुलिस ने साइबर ठगी गैंग के मास्टरमाइंड को हिलसा से दबोचा

मुजफ्फरपुर पुलिस ने साइबर ठगी गैंग के मास्टरमाइंड को हिलसा से दबोचा

0
cyber fraud gang
Muzaffarpur police arrested the mastermind of cyber fraud gang from Hilsa

हिलसा (नालंदा दर्पण)। मुजफ्फरपुर पुलिस ने हिलसा थाना क्षेत्र अंतर्गत कपसियां गांव में छापामारी कर साइबर ठगी गैंग के मास्टरमाइंड को दबोचा है। एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान कपसिवां गांव निवासी सुनील मिस्त्री के पुत्र नीरज कुमार के रुप में हुई है।

बताया जाता है कि नीरज कुमार मध्य प्रदेश के जेल से डेढ़ साल पहले ही बाहर निकला है और दो साल के बेटे के बर्थडे पार्टी पर हिलसा आया हुआ था। जिसे तीस लाख की साइबर ठगी मामले में मुजफ्फरपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार नीरज कुमार सस्ती दर पर लोन देने, केबीसी समेत कई हथकंडे अपना कर बैंक अकाउंट खाली करने वाले साइबर ठगी गैंग का मास्टरमाइंड है। उसने मैट्रिक तक पढ़ाई हिलसा से की है। उसके बाद इंटर और ग्रेजुएशन की पढ़ाई पटना में रहकर किया। फिर नीरज दिल्ली चला गया और वहां टेक्निकल कोर्स किया। इसके बाद वह साइबर ठगी के धंधे में लग गया।

नीरज पिछले 4 सालों से साइबर ठगी में शामिल है। इसके पहले भी वह दो साल पहले साइबर ठगी मामले में जेल जा चुका है। वर्तमान में एक हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी में काम कर रहा था।

पुलिस ने बताया कि फेसबुक पर नीरज के कई प्रोफाइल है। इसके जरिए वह सस्ती दर पर लोन देने के नाम पर लोगों को फंसाता है। इसी माध्यम से वह उनके बैंक खाते की जानकारी ले लेता है। मुजफ्फरपुर पुलिस उसे तीस लाख की बड़ी ठगी के मामले में पिछले सात माह से तलाश कर रही था।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version