नालंदा ने जूनियर स्टेट चैंपियनशिप में मुंगेर को हराया

राजगीर (नालंदा दर्पण)। राजगीर हॉकी स्टेडियम में आयोजित जूनियर स्टेट चैंपियनशिप (बालक एवं बालिका वर्ग) में रोमांचक मुकाबलों का दौर जारी है। इस चैंपियनशिप में छह मुकाबले खेले गए, जिनमें नालंदा की बालक टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुंगेर को 4-0 से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ नालंदा ने टूर्नामेंट में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।
बालक वर्ग के पहले मुकाबले में नालंदा और मुंगेर की टीमें आमने-सामने थीं। नालंदा के खिलाड़ियों ने शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाया और अपने शानदार खेल से मुंगेर को कोई मौका नहीं दिया। नालंदा ने चार गोल दागे। जबकि मुंगेर की टीम एक भी गोल करने में असफल रही, भले ही उन्हें कई मौके मिले।
बालिका वर्ग में बेगूसराय ने सिवान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। बेगूसराय की टीम ने सिवान को 4-0 से हराकर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। बेगूसराय की खिलाड़ियों ने बेहतरीन समन्वय और रणनीति के साथ खेल को पूरी तरह अपने नियंत्रण में रखा।
बालक वर्ग में पटना और बेगूसराय के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया, लेकिन अंत में पटना ने एक गोल से जीत हासिल की। बेगूसराय की टीम ने पूरे मैच में कड़ा संघर्ष किया, लेकिन वे गोल करने में असफल रहे।
बालिका वर्ग में वैशाली और मुंगेर के बीच हुए मुकाबले में वैशाली ने एकतरफा जीत हासिल की। वैशाली की टीम ने मुंगेर को 5-0 से हराकर अपनी श्रेष्ठता साबित की। मुंगेर की बालिका टीम इस मुकाबले में कोई भी गोल करने में नाकाम रही।
बालिका वर्ग में बक्सर और पटना के बीच हुए मुकाबले में बक्सर ने साहसिक खेल दिखाया और पटना को 1-0 से हराया। बक्सर की खिलाड़ियों ने रक्षात्मक और आक्रामक दोनों रणनीतियों का शानदार प्रदर्शन किया। जबकि पटना की टीम गोल करने में असफल रही।
बालक वर्ग में वैशाली और खगड़िया के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। लेकिन वैशाली की टीम ने अंत में 1-0 से जीत हासिल की। दोनों टीमों ने बेहतरीन खेल दिखाया। लेकिन वैशाली ने निर्णायक गोल कर बाजी मार ली।
इस अवसर पर बिहार हॉकी संघ के सचिव राणा प्रताप सिंह ने कहा कि 17 जुलाई को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। बिहार में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। हम गांव-देहात से भी प्रतिभावान खिलाड़ियों को खोज रहे हैं, जो बिहार और देश का नाम रोशन करें।









