Home नालंदा NEET question paper leak: हिलसा पहुंची सीबीआई टीम, रॉकी के घर का...

NEET question paper leak: हिलसा पहुंची सीबीआई टीम, रॉकी के घर का ताला तोड़कर ली तलाशी

0
NEET question paper leak CBI team reached Hilsa, broke the lock of Rocky's house and searched it

हिलसा (नालंदा दर्पण)। सीबीआई की टीम हिलसा पहुंचकर नीट प्रश्न पत्र लीक (NEET question paper leak) मामले की जांच करने में जुट गयी है। इसके साथ नीट प्रश्न पत्र लीक के तार नगरनौसा, थरथरी, छबिलापुर, इस्लामपुर, एकंगरसराय के बाद अब हिलसा से भी जुड़ गए हैं।

खबरों के मुताबिक सीबीआई के वरीय अधिकारियों की टीम इस मामले को खंगालने हिलसा पहुंची, जो सबसे पहले थाना पहुंचकर स्थानीय पदाधिकारियों से कुछ बिंदुओं पर चर्चा की और फिर टीम के लोग गजेंद्र बिगहा गांव पहुंच गये, जहां राकेश कुमार उर्फ रॉकी के घर पहुंचे।

हालांकि रॉकी नहीं मिला और उसके घर के दरवाजे का ताला भी बंद मिला। सीबीआई टीम के आदेश पर हिलसा थाना पुलिस ने संबंधित वार्ड पार्षद को बुलाया और उसकी मौजूदगी में ताला तोड़कर रॉकी के घर की गहन तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान सीबीआई की टीम को क्या हाथ लगी, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। छापेमारी के बाद सीबीआई की टीम पटना लौट गई।

बता दें कि नीट परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक हो जाने का खुलासा पटना पुलिस द्वारा परीक्षा के दिन ही किया गया था। इसकी जांच आर्थिक अपराध इकाई की टीम कर रहे थी। नीट परीक्षा के परिणाम की घोषणा के बाद प्रश्न पत्र लीक को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन शुरू हो रहा है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version