फीचर्डनालंदापर्यावरणशिक्षा

अब सभी स्कूलों में होगा इको क्लब फॉर मिशन लाइफ का गठन

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले के सभी सरकारी स्कूलों में ‘इको क्लब फॉर मिशन लाइफ’ के गठन की शुरुआत होने जा रही है। यह पहल पर्यावरण संरक्षण के प्रति छात्रों में जागरूकता बढ़ाने और उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई है। इस क्लब के माध्यम से छात्र जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण और जैव विविधता के नुकसान जैसे गंभीर मुद्दों पर जागरूक होंगे और इनके समाधान के लिए सक्रिय कदम उठाएंगे।

नई शिक्षा नीति 2020 के तहत गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ सह-शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया है। ‘इको क्लब फॉर मिशन लाइफ’ इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) समग्र शिक्षा मो. शाहनवाज के अनुसार इस क्लब का मुख्य उद्देश्य छात्रों में पर्यावरणीय गतिविधियों के प्रति रुचि और समझ विकसित करना है। यह क्लब न केवल छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करेगा, बल्कि उनके अभिभावकों, पड़ोसियों और समुदाय को भी पर्यावरण के प्रति सकारात्मक सोच अपनाने के लिए प्रोत्साहित करेगा।

इको क्लब के तहत कई रचनात्मक और शैक्षिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। जिनमें स्कूल परिसर और आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान, नियमित रूप से स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए जांच, पर्यावरण थीम पर आधारित खेलों का आयोजन, पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने वाले नाटक, संगीत और कला प्रदर्शन, निबंध लेखन, पत्र लेखन, वाद-विवाद और पोस्टर निर्माण जैसी गतिविधियाँ शामिल हैं।

ये गतिविधियाँ न केवल छात्रों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाएंगी, बल्कि उनके जीवन कौशल, आत्मविश्वास और आत्मसम्मान को भी विकसित करेंगी। साथ ही यह मंच छात्रों को तनाव, भय और शर्म जैसी नकारात्मक भावनाओं से उबरने में भी मदद करेगा।

इको क्लब की गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए एक व्यापक कार्ययोजना तैयार की गई है। इसके तहत 24 जुलाई को नालंदा कॉलेजिएट स्कूल में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन होगा। इसमें प्रत्येक प्रखंड से दो प्रशिक्षक (एक मध्य विद्यालय और एक माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालय से) भाग लेंगे।

वहीं जिला स्तरीय मास्टर प्रशिक्षण जिला स्तरीय मास्टर प्रशिक्षकों के सहयोग से होगा। 31 जुलाई तक शिक्षकों के माध्यम से प्रखंड स्तर पर नोडल शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इको क्लब की सभी गतिविधियों की प्रगति और परिणामों को https://ecoclubs.education.gov.in  पोर्टल पर नियमित रूप से अपलोड करना अनिवार्य होगा। यह पोर्टल स्कूलों की गतिविधियों की निगरानी और मूल्यांकन में मदद करेगा।

इको क्लब का लक्ष्य केवल स्कूलों तक सीमित नहीं है। यह छात्रों के माध्यम से पूरे समुदाय को पर्यावरण संरक्षण और जैव विविधता के प्रति जागरूक करने का एक प्रयास है। डीपीओ मो. शाहनवाज ने बताया कि यह क्लब नालंदा के छात्रों को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनाने के साथ-साथ उनके नेतृत्व कौशल को भी निखारेगा। हमारा लक्ष्य है कि ये बच्चे भविष्य में पर्यावरण के प्रहरी बनें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.