Home नालंदा अब टीबी रोगियों को पोषण के लिए हर माह मिलेंगे 1500 रुपए

अब टीबी रोगियों को पोषण के लिए हर माह मिलेंगे 1500 रुपए

0

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। अब टीबी के मरीजों को अब हर माह पंद्रह सौ रुपये मिलेंगे। पहले पोषण राशि के रूप में उन्हें हर माह पांच सौ रुपये मिल रहे थे। अब सरकार ने पोषण राशि में वृद्धि कर दी है।

पोषण राशि में वृद्धि होने से रोगियों को अब और भी पौष्टिक आहार लेने में आसानी होगी। रोगियों को समय पर इलाज के साथ-साथ पौष्टिक आहार भी लेना बहुत ही आवश्यक है।

पौष्टिक आहार लेने से रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है। जिससे बीमारी ठीक होने में मदद मिलती है। पौष्टिक आहार के रूप में दी जाने वाली पोषण राशि का लाभ जिले के करीब एक हजार से अधिक रोगियों को मिल पायेगा।

वहीं, जिन रोगियों का जिला टीबी सेंटर या जिले के किसी भी सरकारी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वैसे रोगी इससे लाभान्वित हो पायेंगे। यह पोषण राशि मरीजों को डीबीटी के माध्यम से उपलब्ध करायी जाती है। यानी रोगियों के बैंक खाते में राशि भेजी जाती है।

 विम्स पावापुरी में चिकित्साकर्मियों के साथ मारपीट, देखें X पर वायरल वीडियो

महिला की मौत के बाद अस्पताल में बवाल, तोड़फोड़, नर्स को छत से नीचे फेंका

जानें नालंदा में सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी हकीकत

सरकारी स्कूलों में मध्याह्न भोजन योजना के मूल उद्देश्य और समस्याएं

नालंदा के सभी स्कूलों के बच्चों को ताजा अंडा और फल देने का आदेश

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version