नालंदा दर्पण डेस्क। बिहार शिक्षा विभाग के मुख्य अपर सचिव केके पाठक की लंबी छुट्टी पर चले जाने एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ के अतिरिक्त प्रभार ग्रहण करते ही सरकारी स्कूल के शिक्षकों को बड़ी राहत मिली है।
बता दें कि फिलहाल सरकारी स्कूलों में आठ जून तक कक्षाएं स्थगित हैं। इस बीच भीषण गर्मी व लू को देखते हुए विभागीय स्तर पर शिक्षकों को डेढ़ घंटे की राहत दी गई है। अब उन्हें दोपहर 12 बजे तक ही विद्यालय में रहना होगा। पहले शिक्षकों के लिए डेढ़ बजे तक विद्यालय में रहना अनिवार्य था। आठ जून तक शिक्षक पूर्ववत विद्यालय आते रहेंगे।
शिक्षा विभाग के नए आदेश के अनुसार शिक्षक सुबह छह बजे स्कूल आएंगे और दोपहर 12 बजे तक ही स्कूल में रहेंगे। दोपहर 12 से 1.30 बजे तक निर्धारित मिशन दक्ष और विशेष कक्षाएं भी स्थगित हैं, इस कारण शिक्षकों की कार्य अवधि घटा दी गई है।
वहीं सुबह से 7 बजे से 11 बजे तक स्कूलों का निरीक्षण किया जाएगा। निरीक्षण कर्मी प्रतिदिन की रिपोर्ट जिला शिक्षा कार्यालय को देंगे। प्रधानाध्यापक स्कूल में 12.30 बजे तक रहेंगे, क्योंकि प्रधानाध्यापकों को प्रतिदिन 11.30 से दोपहर 12.30 तक वीडियो कान्फ्रेंसिंग में जुड़ना है।
BPSC शिक्षकों को नहीं मिलेगें अन्य कोई छुट्टी, होगी कार्रवाई
अब इन शिक्षकों पर केके पाठक का डंडा चलना शुरु, जानें बड़ा फर्जीवाड़ा
देखिए केके पाठक का उल्टा चश्मा, जारी हुआ हैरान करने वाला फरमान, अब क्या करेंगे लाखों छात्र
भीषण गर्मी से बीपीएससी शिक्षिका और दो छात्र-छात्रा हुए बेहोश
छात्रों की 50% से कम उपस्थिति पर हेडमास्टर का कटेगा वेतन