बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। श्री संत बाबा की पुण्यतिथि के अवसर पर श्री संत आश्रम न्यास समिति द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
बुधवार को जिलाधिकारी शशांक शुभंकर एवं पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने अन्य पदाधिकारियों के साथ बिहार शरीफ के नकटपुरा स्थित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में आयोजकों एवं स्थानीय लोगों से भी संवाद किया गया।
लोगों ने बताया कि अखंड कीर्तन के समय श्रद्धालुओं की काफी भीड़ होती है। इस संबंध में भीड़ प्रबंधन एवं विधि व्यवस्था को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिहारशरीफ को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त रोशनी आदि की व्यवस्था को लेकर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बिहारशरीफ को कार्रवाई करने को कहा गया।
इस अवसर पर नगर आयुक्त, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिहार शरीफ, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बिहारशरीफ आदि मौजूद थे।
- बिहारशरीफ में फर्जी प्रमाण पत्र बनाने के कारोबार का भंडाफोड़, धंधे में शामिल रहुई के 2 लोग धराए
- चंडी साईं कृष्ण इंटरनेशनल स्कूल में जन्माष्टमी पर कृष्ण-राधा को देख सभी ने कहा ‘क्यूट’
- श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर बिहारशरीफ शहर के बाजारों में उमड़ी भीड़ में दुकानदार हुए गदगद
- बकरी को बाइक से धक्का लगने के बाद दो गुटों के बीच अंधाधुन फायरिंग, 2 को मारी गोली, विम्स रेफर
- नालंदा महिला कॉलेज में शिक्षक दिवस पर साइकिलिस्ट अर्पणा सिंह सम्मानित