SP के आदेश पर थाना में गंदा काम करने वाला SHO गिरफ्तार

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बेगूसराय जिले के नावकोठी थाना के थानाध्यक्ष (SHO) अरविंद शुक्ला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उनके खिलाफ एक नाबालिग ने अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का गंभीर आरोप लगाया है। इस मामले में बढ़ते जनाक्रोश और थाना घेराव के बाद जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) मनीष कुमार के आदेश पर SHO की गिरफ्तारी की गई।
बताया जाता है कि नावकोठी थाना क्षेत्र के एक गांव में चार दिन पहले एक जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हुई थी। इस झगड़े में नाबालिग के पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पीड़ित नाबालिग अपने पिता की रिहाई के लिए थानाध्यक्ष अरविंद शुक्ला से लगातार संपर्क कर रहा था।
आरोप है कि इसी बीच SHO ने नाबालिग को अपने निजी आवास पर बुलाया और उसके पिता को राहत दिलाने का आश्वासन दिया। बदले में उसने नाबालिग के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाया। जब नाबालिग ने विरोध किया तो उसे धमकाया गया। पीड़ित ने जब यह बात अपने परिजनों और गांव वालों को बताई तो आक्रोशित भीड़ ने थाना का घेराव कर दिया।
इसकी सूचना मिलते ही बखरी एसडीपीओ कुंदन कुमार और एसपी मनीष कुमार नावकोठी थाना पहुंचे और मामले की गहन जांच की। इसके बाद SP के निर्देश पर थानाध्यक्ष अरविंद शुक्ला को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने पीड़ित नाबालिग और आरोपी SHO दोनों की मेडिकल जांच करवाई है।
जानकारी के मुताबिक मुकेश सहनी की साइकिल से पीड़ित के पिता को ठोकर लग गई थी। जिसके बाद दोनों के बीच मारपीट हुई। मामला थाना पहुंचा और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ आवेदन दिया। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। तभी से पीड़ित केस हल्का करवाने के लिए थानाध्यक्ष से मिल रहा था। आरोप है कि SHO ने पहले ही कुछ पैसे भी लिए थे। ताकि केस को हल्का किया जा सके।
इस मामले के सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। पीड़ित परिवार और गांव वाले निष्पक्ष जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर SHO के खिलाफ सख्त सजा दिलाई जाएगी।
- फ्रॉडगिरी पड़ा महंगा: ACS सिद्धार्थ ने सभी DPM-BPM-BRP को हटाया
- राजगीर में देखिए CM नीतीश की गंगा जल उद्वह योजना का हाल !
- जरा देखिए, इसके लिए भी बिजली विभाग को ‘सेवा शुल्क’ चाहिए!
- परवलपुर थाना पुलिस की सामने आए होश उड़ा देने वाले कारनामे
- हिलसा नगर परिषद बजट बैठक में हंगामा, मुख्य पार्षद और कार्यपालक पदाधिकारी पर लगे गंभीर आरोप









