अन्य
    Friday, October 18, 2024
    अन्य

      छबिलापुर के ननसुत विगहा गांव में मुर्गी फार्म से डेढ़ सौ कार्टून विदेशी शराब बरामद

      राजगीर (नालंदा दर्पण)। उत्पाद विभाग की टीम ने आज रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर छबीलापुर थाना क्षेत्र इलाके के ननसुत विगहा गांव में मुर्गी फार्म से डेढ़ सौ कार्टून विदेशी शराब बरामद किया है।

      खबरों के मुताबिक उत्पाद अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद के द्वारा कार्यवाही करते हुए 3132 बोतल 14 सौ लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है।

      बरामद शराब की कीमत मार्किट में 19 लाख रुपये बताये जा रही है। जहरीली शराब कांड के बाद उत्पाद विभाग के द्वारा या सबसे बड़ी सफलता माना जा रही है।

      फिलहाल पुलिस मुर्गी फार्म को सील करते हुए आगे कार्रवाई में जुट गई है। वहीं छापेमारी के बाद छबीलापुर इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

      उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि शराब माफियाओं पर नकेल कसने को लेकर लगातार उत्पाद विभाग के द्वारा कार्रवाई की जा रही है और उसी कार्रवाई की एक कड़ी शराब की यह बड़ी खेप बरामद की है।

      सोहसराय जहरीली शराब कांड का मुख्य आरोपी सुनीता मैडम पुत्र समेत गिरफ्तार

      पत्रकार पर हमले की निंदा, गोली मारने वाले बदमाशों की जल्द हो गिरफ्तारी

      52 साल पहले पटना जिला में हुआ मुकदमा, अब नालंदा जिला में जज मानवेन्द्र मिश्र ने किया निष्पादन

      हरनौत में दिनदहाड़े पत्रकार को मारी गोली, बिहारशरीफ रेफर

      सोहसराय स्वर्ण व्यवसायी हत्याकांड का खुलासा, एक बदमाश पटना के फुलवारीशरीफ से धराया

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!