नालंदा दर्पण डेस्क। जिला मुख्यालय बिहारशऱीफ नगर अवस्थित सोहसराय के छोटी पहाड़ी में जहरीली शराब से 13 लोगों की मौत मामले में पुलिस ने इस कांड में शामिल तीन धंधेबाज को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने इस कांड की मुख्य आरोपी सुनीता देवी उर्फ सुनीता मैडम को उसके पुत्र सूरज और सिंटू के साथ गिरफ्तार किया है।
छोटी पहाड़ी जहरीली शराब कांड में सुनीता देवी समेत तीन लोगों की गिरफ्तारी के बाद नालंदा एसपी अशोक मिश्रा सुनीता देवी के बेटे धीरज को लेकर बड़ी पहाड़ी पहुंचे। जहां सुनीता के घर के समीप जहरीली शराब में इस्तेमाल की जाने वाली स्प्रिट बरामद की गई।
पूछताछ के दौरान सुनीता देवी के बेटे ने कबूल किया था कि शराब बनाने के लिए इस्तेमाल में आने वाले स्प्रिट को उसने घर के बगल वाली जमीन में गाड़ दिया था। जहां से खुदाई कर अवशिष्ट को बरामद करते हुए एसपी अपने साथ ले गए।
एसपी अशोक मिश्रा के निर्देश पर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसमें अब तक 26 आरोपी गिरफ्तार किये जा चुके हैं, 2 मकान को सील किया गया साथ ही 4 तसला, 1 शराब बनाने का उपकरण और 86 लीटर अवैध शराब बरामद किया गया है।
Comments are closed.