बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले के चार प्रमुख अस्पतालों में लंबे समय से बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट जल्द ही पुनः संचालित होने की उम्मीद है। राजगीर सदर अस्पताल, हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल और कल्याणबीघा रेफरल अस्पताल में स्थापित ये प्लांट पिछले सालभर से बंद पड़े थे। कारण था महज सॉफ्टवेयर अपडेट का न होना। अब विभागीय प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही ये प्लांट फिर से चालू हो जाएंगे। जिससे मरीजों को निर्बाध ऑक्सीजन आपूर्ति मिल सकेगी।
कोरोना महामारी के दौरान पीएम केयर फंड से ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए इन प्लांटों की स्थापना की गई थी। उस समय इनका संचालन एल एंड टी कंपनी द्वारा किया जा रहा था। लेकिन 2024 में मेंटेनेंस अवधि समाप्त होने के बाद विम्स अस्पताल को छोड़कर सभी प्लांट बंद हो गए। अब नई प्रक्रिया के तहत 7 मार्च 2025 को बीएमएसआईसीएल कंपनी को संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस टेंडर के बाद यह उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही ये प्लांट फिर से काम करने लगेंगे।
ऑक्सीजन प्लांट बंद होने के कारण अस्पतालों को हर महीने भारी मात्रा में ऑक्सीजन बाहर से खरीदनी पड़ रही थी। जिससे वित्तीय बोझ बढ़ गया था। अकेले सदर अस्पताल को हर महीने 70-80 ऑक्सीजन सिलेंडर बाहर से खरीदने पड़ते थे, जो अन्य अस्पतालों के साथ जोड़कर डेढ़ लाख से अधिक की लागत तक पहुंचता था। प्लांट चालू होने के बाद अस्पताल को इस खर्च से राहत मिलेगी और मरीजों को सीधे बेड तक ऑक्सीजन की सुविधा मिलेगी।
गौरतलब है कि जिले के पांच अस्पतालों- विम्स अस्पताल, सदर अस्पताल बिहारशरीफ, अनुमंडलीय अस्पताल हिलसा, अनुमंडलीय अस्पताल राजगीर और रेफरल अस्पताल कल्याणबीघा में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए गए थे। लेकिन वर्तमान में केवल विम्स अस्पताल में ही प्लांट सुचारू रूप से काम कर रहा है। बाकी अस्पतालों में सॉफ्टवेयर अपडेट न होने के कारण प्लांट बंद पड़े हैं। अब नई प्रक्रिया के तहत इन प्लांटों को जल्द शुरू करने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं। जिससे मरीजों को जल्द ही राहत मिलने की उम्मीद है।
- पेट्रोल छिड़क कर दवा दुकान में लगाई आग, लाइव CCTV फुटेज वायरल
- अब खुद बेटा निशांत को लांच करने की कसमसाहट में उलझे नीतीश कुमार !
- अब बिहारशरीफ नगर को जाम से मुक्ति दिलाएगी 6.2 किमी लंबी यह सड़क
- चंडी प्रखंड प्रमुख पर हमला, घर में घुसकर मारपीट, चेन-मंगलसूत्र भी छीने, कई परिजन जख्मी
- Karayparsurai: यादव के 2 पक्ष में भीषण गोलीबारी, 2 पासवान जख्मी