नूरसराय थाना क्षेत्र में पेंटर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या
फिलहाल पुलिस हर पहलु से जांच में जुटी है। पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और इलाके में संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। जनता से अपील की है कि यदि किसी ने वारदात से संबंधित कोई संदिग्ध गतिविधि देखी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें...

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नूरसराय थाना क्षेत्र में आज शुक्रवार की सुबह अपराधियों ने दिनदहाड़े एक पेंटिंग ठेकेदार की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान चौर बिगहा गांव निवासी 35 वर्षीय सिकंदर राम के रूप में हुई है। इस निर्मम हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है और स्थानीय लोगों के बीच भय का माहौल व्याप्त है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सिकंदर राम किसी कार्यवश घर से निकले थे, तभी मथुरापुर पुल के पास बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग सहम गए और घटनास्थल की ओर दौड़े, लेकिन तब तक हमलावर मौके से फरार हो चुके थे। सिकंदर राम को गोली लगने के बाद गंभीर हालत में स्थानीय लोग अस्पताल ले जाने की तैयारी कर ही रहे थे कि उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही नूरसराय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी। मौके पर एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को भी बुलाया गया, जो घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने में लगी है। डीएसपी संजय कुमार जायसवाल भी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल (बिहारशरीफ) भेज दिया है। मृतक के भाई मुकेंदर राम ने बताया कि सिकंदर राम एक शांत स्वभाव के व्यक्ति थे और पेंटिंग का ठेका लेकर अपना गुजारा करते थे। उन्होंने किसी से दुश्मनी की आशंका से इनकार किया है।
पुलिस ने हत्या की इस वारदात को गंभीरता से लेते हुए जांच में टेक्निकल सेल और डॉग स्क्वायड की मदद ली है। स्थानीय थाना प्रभारी का कहना है कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने और उन्हें सख्त सजा दिलाने की मांग की है।
घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों के अनुसार सिकंदर राम परिवार के इकलौते कमाऊ सदस्य थे, जिससे परिवार की आर्थिक स्थिति पर भी गहरा असर पड़ेगा।









