इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। स्थानीय इसलामपुर बाजार के केवई रोड स्थित तीन मकान में चुपके से सोमवार की रात चोर प्रवेश कर गया और 15 सौ रुपए नगद समेत 4 मोबाइल का चोरी कर चलता बना।
बताया जाता है कि किरायेदार सुजीत कुमार के घर से नगद 15 सौ रुपए और एक मोबाइल तथा बगल के मकान में रह रहे किरायेदार फुलचंद के घर से एक मोबाइल एंव रंजीत साव के घर से तीन मोबाइल चोरी हो गया था।
पीड़ितों ने बताया कि चोरी की घटना सीसी कैमरा में कैद था। जिस कैमरा में देखने के बाद लोगों ने एक चोर को संदेह के अधार पर पकड़ा और उस चोर के पास से एक चोरी का मोबाइल था। वैसे ही घटना से आक्रोशित आस पास के लोगों ने चोर की पिटाई शुरु कर दिया।
इसकी सूचना पाते ही स्थानीय थाना पुलिस पहुंची और पकड़े गए चोर को अपनी गिरफ्त में लिया। तब जाकर मॉंबलिचिंग होने से चोर का जान बच गया। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
पीड़ितों ने आशंका है कि मकान से सटे एक पेड़ है। उसी पेड़ के सहारे चोर मकान में प्रवेश किया और बारी बारी से तीनों घर में चोरी की घटना को अंजाम देकर चलता बना है।
- दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की ओइयाव बाजार शाखा से दिनदहाड़े 14 लाख की लूट, फायरिंग-चाकूबाजी भी हुई
- सिमरिया धाम के महंत द्वारा राजगीर ब्रह्मकुण्ड में आरती के बाद ध्वजारोहण के साथ राजकीय मलमास मेला शुरू
- नालंदा में इस आम की कीमत सुन रह जायेगें हैरान, चंडी के एक किसान के बगीचे में फला मियाजाकी आम, लोगों के बीच कौतूहल