गिरियक (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले के गिरियक थाना क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित आर्केस्ट्रा अड्डों पर पुलिस ने बड़ा अभियान चलाया। इस छापेमारी में तीन नाबालिग युवतियों को मुक्त कराया गया। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य प्रियांक कानूनगो के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। बरामद तीनों युवतियां हिमाचल प्रदेश की निवासी बताई जाती है।
इस विशेष अभियान का नेतृत्व मिशन मुक्ति फाउंडेशन नई दिल्ली के डायरेक्टर वीरेंद्र कुमार सिंह और डीएसपी मुख्यालय ने किया। कार्रवाई में बाल संरक्षण से जुड़े कई संगठनों की भी सहायता ली गई। ऑपरेशन के लिए एक विशेष टीम का गठन किया।
इस टीम में महिला थानाध्यक्ष उषा कुमारी, मिशन मुक्ति फाउंडेशन के वीरेंद्र कुमार सिंह, रेस्क्यू फाउंडेशन दिल्ली के अक्षय पांडेय, रेस्क्यू एंड रिलीफ फाउंडेशन पश्चिम बंगाल चाइल्ड हेल्पलाइन के रंजन पाठक, आइडिया संस्था के मंटू कुमार, उज्ज्वल कुमार, अस्विनी कुमार, प्रयास संस्था से अब्दुल और शैलेंद्र भी शामिल थे।
टीम ने आज शुक्रवार तड़के पावापुरी में स्थित आर्केस्ट्रा संचालकों के ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान तीन नाबालिग युवतियों को मुक्त कराया गया। पुलिस ने गिरियक क्षेत्र से तीन आर्केस्ट्रा संचालकों को भी गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और उन्हें न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है।
मुक्त कराई गई युवतियों को बाल कल्याण समिति नालंदा के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग नई दिल्ली के निर्देश पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
गिरियक थाना प्रभारी दीपक कुमार, इंस्पेक्टर मनीष भारद्वाज और राजगीर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में भोजपुर गांव में छापेमारी की गई। पुलिस अब भी इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आगे भी इस तरह के अवैध कार्यों पर कड़ी नजर रखेगी।
इस कार्रवाई से गिरियक क्षेत्र में अवैध आर्केस्ट्रा अड्डों के खिलाफ सख्त संदेश गया है। पुलिस की इस कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने भी सराहना की है और उम्मीद जताई है कि ऐसे कृत्यों पर रोक लगाने के लिए प्रशासन निरंतर प्रयास करता रहेगा।
- नालंदा डीटीओ के ठिकानों पर एसवीयू की छापामारी, करोड़ों की संपत्ति उजागर
- कमीशनखोरी का खेल: बिहारशरीफ सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट बंद कर सिलिंडर की आपूर्ति
- सम्राट जरासंध की प्रतिमा का अनावरण तय, पर्यटकों के लिए बर्ड एवियरी भी खुलेगा
- अब आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा राजगीर अनुमंडलीय अस्पताल, बनेगा नया भवन
- राजगीर में 1300 एकड़ भूमि पर बनेगा ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट, बजट पास