शनिवार को शिक्षकों के छुट्टी के कटौती के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बिहार शरीफ के अस्पताल चौराहा पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का पुतला फूंककर अपना आक्रोश प्रकट किया।
इस दौरान भाजपा नेताओं ने कहा कि बिहार की सरकार सनातन धर्म का अपमान करने पर तुली हुई है। राज्य सरकार हमेशा तुष्टीकरण की राजनीति करती है। जिसे भारतीय जनता पार्टी कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। इसी तुष्टिकरण की राजनीति के विरोध में बिहार के सीएम और डिप्टी सीएम का आज पुतला फूका गया है।
भाजपा नेताओं ने सीएम और डिप्टी सीएम को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि राज्य की सरकार सनातन धर्म का अपमान करना बंद करें अन्यथा बीजेपी के कार्यकर्ता सनातन धर्म की रक्षा के लिए सड़कों पर उतरकर ईट से ईट बजा देंगे। जनता सब देख रही है। इसका खामियाजा सरकार को आने वाले दोनों चुनाव में भुगतना पड़ेगा।
- परवलपुर प्रखंड परिसर एकत्रित होकर शिक्षकों ने विभागीय आदेश की प्रतियां जलाई, आंदोलन का किया आगाज
- राजगीर में 9 वर्ष बाद भी नहीं बना एक भी वेंडर जोन, 20 सितंबर को प्रदर्शन करेंगे फुटपाथ दुकानदार
- एसीएसटी थानाध्यक्ष के विरुद्ध पूरे जिले में नुक्कड सभा करेगी राकांपा
- महिला थानाध्यक्ष ने भैसासुर मोड़ के पास से नाबालिग यौन शोषण के आरोपी युवक को यूं पकड़ा
- एसडीपीआई के शमीम अख्तर के प्रयास से शिक्षक को मिला न्याय, अब नहीं करेंगे सपरिवार आत्मदाह