Home खोज-खबर Rajgir International Sports Complex: राजगीर खेल अकादमी और विश्वविद्यालय संपर्क सड़क का...

Rajgir International Sports Complex: राजगीर खेल अकादमी और विश्वविद्यालय संपर्क सड़क का कार्य अधूरा

0
Rajgir International Sports Complex: Rajgir Sports Academy and University connecting road work is incomplete

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। कल 29 अगस्त को राजगीर इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कांप्लेक्स (Rajgir International Sports Complex) में निर्मित बिहार खेल अकादमी और बिहार खेल विश्वविद्यालय का उद्घाटन होना तय है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा इस खेल अकादमी और खेल विश्व विद्यालय को सूबे के खिलाड़ियों को समर्पित किया जाएगा।

इस उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावे उपमुख्यमंत्री, खेल मंत्री, जिला प्रभारी मंत्री, ग्रामीण विकास मंत्री सहित आनेको मंत्री, मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, अनेकों विभाग के अपर मुख्य सचिव और प्रधान सचिव शामिल होने वाले हैं।

स्टेट हाईवे 71 से खेल अकादमी और विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार तक संपर्क सड़क का निर्माण पथ निर्माण विभाग को करना है। उनके द्वारा कार्यारंभ किया गया है। लेकिन वह संपर्क पथ बनाने में स्थानीय पदाधिकारी को पसीना छूट रहा है। इसका मूल कारण है कि उद्घाटन में केवल एक दिन का का फासला रह गया है। बावजूद अबतक मिट्टी का समतलीकरण कराने का काम ही शुरू किया गया है।

खबरों के अनुसार इस संपर्क पथ का निर्माण 266 करोड़ की लागत से किया जा रहा है। स्टेट हाईवे 71 से सिंचाई विभाग के संप और जल मीनार तक केवल मिट्टी भरने का काम किया गया है। उससे आगे इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कंपलेक्स मुख्य द्वार तक अभी मिट्टी खोदने का ही काम की जा रही है। उद्घाटन में अब केवल एक दिन का फासला रह गया है।

ऐसी हालत में पीसीसी अथवा कालीकरण की बात तो दूर कच्ची सड़क का भी निर्माण हो जाय तो गनीमत है। मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्रियों, जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों के वाहनों का काफिला इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के प्रवेश द्वार तक कैसे पहुंचेगी। इसको लेकर पदाधिकारियों की परेशानी बढ़ गयी है।

कहा जाता है कि विभागीय पदाधिकारी के लापरवाही के कारण संपर्क पथ के निर्माण में अनावश्यक विलंब हुआ है। पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत का स्टेट स्पोर्ट्स अकादमी के निरीक्षण के बाद डिवीजन के विभागीय अधिकारियों की नींद खुली है। उनके द्वारा संपर्क पथ का निर्माण कार्य आरंभ कराया गया है। अब तक जेसीबी मशीन से प्रस्तावित संपर्क पथ के मिट्टी का समतलीकरण कराया जा रहा है। एक दिन में इस संपर्क पथ का पीसीसी अथवा कालीकरण होना कितना संभव है। यह अंदाजा लगाया जा सकता है। 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version