Home नालंदा राजगीर आवासीय बालिका विद्यालयः जानें नामांकन की पूरी प्रक्रिया शुरू

राजगीर आवासीय बालिका विद्यालयः जानें नामांकन की पूरी प्रक्रिया शुरू

Rajgir Residential Girls School: Know the complete admission process started
Rajgir Residential Girls School: Know the complete admission process started

राजगीर (नालंदा दर्पण)। पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजगीर आवासीय बालिका प्लस टू स्कूल में कक्षा छह, सात, आठ और नौ में छात्राओं के नामांकन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक छात्राएं 22 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। नामांकन प्रवेश परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

आवासीय बालिका प्लस टू स्कूल में कक्षा छह के लिए 40 सीटें, कक्षा सात के लिए 2 सीटें, कक्षा आठ के लिए 3 सीटें और कक्षा नौ के लिए 40 सीटें उपलब्ध हैं। इन सीटों पर केवल जिले के पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग की छात्राएं ही आवेदन कर सकती हैं।

इस प्रवेश परीक्षा में हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान से 20-20 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। कुल 100 अंकों की यह परीक्षा दो घंटे की होगी। परीक्षा निःशुल्क होगी। वहीं  कक्षा छह के लिए 11 से 13 वर्ष, कक्षा सात के लिए 12 से 14 वर्ष, कक्षा आठ के लिए 13 से 15 वर्ष और कक्षा नौ के लिए 14 से 16 वर्ष आयु सीमा निर्धारित है।

परीक्षार्थियों के लिए आवेदन के लिए सीओ द्वारा निर्गत जाति प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, माता-पिता या अभिभावक का आधार कार्ड, माता-पिता या अभिभावक का मोबाइल नंबर और छात्रा का हालिया रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो आवश्यक है।

इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 22 फरवरी 2025, प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि 3 से 8 मार्च 2025, प्रवेश परीक्षा 9 मार्च 2025, परिणाम प्रकाशन 18 मार्च 2025, नामांकन प्रक्रिया 21 से 29 मार्च 2025, पढ़ाई प्रारंभ 1 अप्रैल 2025 निर्धारित है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version