मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा की घोषणाओं के विकास की समीक्षा

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में आज 12 जुलाई 2025 को नालंदा जिले में मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में संबंधित विभागों के पदाधिकारियों ने विभिन्न परियोजनाओं की स्थिति पर विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की।
पंचाने सिंचाई योजना का जीर्णोद्वारः पंचाने सिंचाई योजना के अंतर्गत दाया मुख्य नहर, बायां मुख्य नहर, रयेतार वितरणी, प्यारेपुर वितरणी, घोसरामा वितरणी, राजगीर वितरणी और नानंद वितरणी सहित 56 किलोमीटर में मिट्टी कार्य प्रस्तावित है। अब तक 18.50 किलोमीटर में कार्य पूर्ण हो चुका है, जो योजना की प्रगति का एक सकारात्मक संकेत है।
सरमेरा में समेकित कृषि प्रणाली हेतु कृषि अनुसंधान केंद्रः नालंदा जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण भवन, यंत्र शेड, और पहुंच पथ के लिए मापी पूर्ण हो चुकी है। प्राक्कलन तैयार कर लिया गया है और तालाब निर्माण हेतु निविदा प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यह केंद्र क्षेत्रीय किसानों के लिए तकनीकी उन्नति का आधार बनेगा।
हिलसा पूर्वी बाईपास पथः भू-अर्जन की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। वरीय परियोजना अभियंता, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड ने सूचित किया कि अगले 15 दिनों में निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
बरगइनिया पईन का जीर्णोद्वारः इस परियोजना का कार्य भी अगले 15 दिनों में शुरू होने की उम्मीद है, जिससे क्षेत्र में जल प्रबंधन में सुधार होगा।
सोहसराय हॉल्ट के पास आर.ओ.बी.-सह-रोटरी निर्माणः बिहारशरीफ के सोहसराय हॉल्ट के पास रेलवे द्वारा आरओबी-सह-रोटरी का निर्माण किया जाएगा। जिला पदाधिकारी ने पथ प्रमंडल, बिहारशरीफ को अनापत्ति प्रमाण पत्र उपलब्ध करा दिया है।
लोकाईन नदी तटबंध पर कटाव निरोधी कार्यः करायपरसुराय, हिलसा, एकंगरसराय और इसलामपुर प्रखंडों में लोकाईन नदी के तटबंध पर कटाव निरोधी कार्य प्रगति पर है, जिसमें 53% भौतिक प्रगति दर्ज की गई है।
मकनपुर से धमौली तक अधियारा नदी की गाद निकासीः कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण बिहारशरीफ ने बताया कि नूरसराय में 08 स्थानों पर एंटी फ्लड स्लुईस गेट निर्माण सहित इस कार्य की भौतिक प्रगति 98% है।
बेनार-सर्मेरा पथ का चौड़ीकरण और मजबूतीकरणः यह कार्य प्रक्रियाधीन है, जिससे क्षेत्र में यातायात सुगमता बढ़ेगी।
एतवारी बाजार से उपरौरा मोड पथ और आर.ओ.बी.-सह-पहुंच पथः इस मार्ग का चौड़ीकरण और मजबूतीकरण कार्य प्रगति पर है, जो बिहारशरीफ में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करेगा।
धनावाडीह और गोपालबाद जमींदारी बांध का जीर्णोद्वारः धनावाडीह जमींदारी बांध का कार्य 30 मई 2025 को और गोपालबाद जमींदारी बांध का कार्य 10 जुलाई 2025 को पूर्ण हो चुका है।
नूरसराय संगत में जलजमाव निवारणः जलजमाव की समस्या के समाधान हेतु कार्य प्रक्रियाधीन है।
अलीनगर से बिहारशरीफ पूर्वी बाईपास तक सड़क निर्माणः MMGSUY योजना के अंतर्गत NH-31 से तुंगी और NH-20 से NH-82 बाईपास तक सड़क का सुदृढ़ीकरण और चौड़ीकरण शुरू हो चुका है।
पंचाने नदी के कोसुक घाट को रिवर फ्रंट के रूप में विकासः कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण ने बताया कि सामग्री की खरीद प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यह परियोजना बिहारशरीफ को पर्यटन के दृष्टिकोण से आकर्षक बनाएगी।
पुराने रांची रोड का चौड़ीकरणः बिहारशरीफ शहर में यातायात को सुगम बनाने के लिए इस सड़क का चौड़ीकरण प्रस्तावित है।
हसनपुर से राज्य खेल अकादमी-सह-अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम तक सड़क चौड़ीकरणः निविदा प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है और कार्य शीघ्र शुरू होगा।
ब्रह्मकुंड परिसर का समग्र विकासः बिहार स्टेट टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा यह कार्य प्रक्रियाधीन है, जो नालंदा के पर्यटन को बढ़ावा देगा।
नए प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवन निर्माणः अस्थावाँ, इसलामपुर, चंडी, रहुई, हरनौत और गिरियक प्रखंडों में नए कार्यालय भवनों का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
जिला पदाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाए। ताकि नालंदा जिले में विकास की गति को और तेज किया जा सके। इन परियोजनाओं के पूर्ण होने से नालंदा के सामाजिक-आर्थिक विकास को नई दिशा मिलेगी और क्षेत्रवासियों को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध होंगी।









