Home नालंदा विम्स पावापुरी में उपद्रव, पथराव में 2 अस्पतालकर्मी जख्मी, स्थिति तनावपूर्ण

विम्स पावापुरी में उपद्रव, पथराव में 2 अस्पतालकर्मी जख्मी, स्थिति तनावपूर्ण

पावापुरी (नालंदा दर्पण)। भगवान महावीर आयुर्विज्ञान महाविद्यालय (विम्स) पावापुरी अस्पताल में डॉक्टरों की पिटाई के विरोध में आज तीसरे दिन इमरजेंसी और ओपीडी सेवा ठप किए जाने से आक्रोशित लोगों ने उत्पात मचाया और मुख्य दवार का ताला तोड़र अंदर प्रवेश कर गए। इस दौरान हुए पथराव में मेडिकल कॉलेज के दो कर्मी के जख्मी हो जाने की भी सूचना है।

इधर, लगातार चौथे दिन भी इलाज नहीं होने से परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों में भी काफी गुस्सा देखा जा रहा है। वहीं अस्पतालकर्मियों ने पिटाई करने वाले आरोपियों को पुलिस अविलंब गिरफ्तार करने की मांग को लेकर इमरजेंसी और ओपीडी सेवा ठप ठप किए हुए हैं।

पथराव और हंगामा की सूचना मिलने पर पावापुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मुख्य द्वार पर इलाज के इंतजार में खड़े मरीज एवं उसके परिजन व ग्रामीणों को जबरन खदेड़ दिया। हद तो तब हो गई जब अंदर भर्ती मरीज से उनके परिजनों को मिलने नहीं दिया गया। बड़े गेट के अलावा छोटे गेट पर भी ताला लगा दिया गया।

इस कारण खाना लेकर एवं अपने मरीज को देखने आए परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कुछ परिजन तो गेट फांद कर अंदर जाने के जद्दोजहद करते देखे गए।

इसी बीच मरीज के परिजनों और ग्रमीणो भीड़ ने अस्पताल के गेट का ताला तोड़कर जबरन कॉलेज परिसर में दाखिल हो गए। फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।

इधर नालंदा डीएम शशांक शुभंकर ने मामले की गंभीरता को लेकर नाराज डॉक्टर के साथ दोपहर बाद बैठक करने वाले हैं। वहीं कॉलेज के सुपरिंटेंडेंट अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि डॉक्टर एवं कर्मियों से बातचीत का दौर चल रहा है।

बता दें कि बीते शनिवार को पुरी गांव निवासी स्वर्गीय कमला सिंह के 55 वर्षीय पुत्र सुनील सिंह की तबीयत बिगड़ गई थी। परिजन के द्वारा विम्स में भर्ती कराया गया था। जहां डॉक्टर ने मरीज को मृत घोषित कर दिया था। जिससे परिजन आक्रोशित हो  उठे और हंगामा करने लगे थे। ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर व अन्य चिकित्साकर्मियों के साथ मारपीट की गई थी।

 विम्स पावापुरी में चिकित्साकर्मियों के साथ मारपीट, देखें X पर वायरल वीडियो

रोहिणी नक्षत्र की भीषण गर्मी देख मुस्कुराए किसान, 2 जून तक रहेगी नौतपा

BPSC शिक्षकों को नहीं मिलेगें अन्य कोई छुट्टी, होगी कार्रवाई

महिला की मौत के बाद अस्पताल में बवाल, तोड़फोड़, नर्स को छत से नीचे फेंका

अब इन शिक्षकों पर केके पाठक का डंडा चलना शुरु, जानें बड़ा फर्जीवाड़ा

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version