Home अपराध कुख्यात अपराधी का करंट लगा शव मिलने से सनसनी

कुख्यात अपराधी का करंट लगा शव मिलने से सनसनी

Sensation due to finding the dead body of a notorious criminal electrocuted
Sensation due to finding the dead body of a notorious criminal electrocuted

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। रहुई थाना क्षेत्र में एक कुख्यात अपराधी हरेराम पासवान का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। यह शव बसानपुर गांव निवासी देवन पासवान के पुत्र हरेराम का था। जिसे आज दोपहर बाद ग्रामीणों ने उतरनामा बगीचा के पास मरा हुआ देखा गया। जैसे ही ग्रामीणों की नजर शव पर पड़ी, उन्होंने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी।

पुलिस के अनुसार मृतक के शरीर पर जलने के निशान पाए गए हैं। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि उसे करंट लगाकर मारा गया है। मृतक के परिजनों ने भी इस पर संदेह जताया है कि अज्ञात अपराधियों ने उसे करंट के झटके से मौत के घाट उतार दिया। घटनास्थल से कुछ सामान भी बरामद किया गया। जिनमें चोरी की पाइप और एक स्टार्टर शामिल है। इससे यह भी आशंका जताई जा रही है कि यह हत्या या हादसा किसी आपराधिक घटना के दौरान हुई हो सकती है। हालांकि मृतक की मौत के सही कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।

हरेराम पासवान का आपराधिक इतिहास भी काफी गंभीर रहा है। उसके खिलाफ नालंदा जिले के विभिन्न थानों में लूट, हत्या, डकैती जैसे 12 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे। इसके अलावा अन्य जिलों में भी उसके खिलाफ मामले लंबित थे। उल्लेखनीय है कि हरेराम पासवान दरोगा हत्याकांड का भी आरोपी रह चुका था।

घटनास्थल पर पुलिस की टीम ने जांच शुरू कर दी है और घटनास्थल से बरामद सामान एवं मृतक के आपराधिक इतिहास को ध्यान में रखते हुए मामले की विभिन्न पहलुओं पर छानबीन की जा रही है। घटनास्थल पर पहुंची रहुई थाना पुलिस फिलहाल इस हत्या या मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जुटी हुई है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version