इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर-गया मुख्य मार्ग पर काजीचक मोड़ के पास चारपहिया वाहन की चपेट मे आने से बहन की मौत हो गयी, वही भाई गंभीर रुप से घायल हो गया।
इचहोस गांव के उदय कुमार ने बताया कि पुत्र का तवीयत खराब था। जिसे बाइक पर बैठाकर इसलामपुर इलाज करवाने के लिए ला रहे थे। बहन अपने भाई को पकड़कर साथ मे बैठी थी कि काजीचक मोड़ के पास पहुंचते ही सड़क पर खड़ी शिफ्ट चारपहिया गाड़ी पर सवार ने अचानक गाड़ी का गेट खोल दिया। जिसे बाइक टकरा गया। जिससे बाइक पर सवार पुत्री और पुत्र को गंभीर चोट लग गयी। इस उपरांत पुत्री की मौत हो गयी। जबकि घायल पुत्र को इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती करवाया गया है।
सूचना पाते ही पुलिस ने घटना स्थल पहुचकर जायजा लिया और चारपहिया वाहन को जप्त कर उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया। इस हादसे से मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
- प्रायः सभी थानों में हुई शांति समिति बैठक में कोविड-19 गाइडलाइन की उड़ी धज्जियाँ
- प्रेमिका से मिलने आए युवक की थाना परिसर में हुई शादी, सीओ ने दी चेतावनी, पीएम का पुतला दहन
- पुलिस पर भारी बदमाशः हत्या-लूट की बढ़ते वारदात से सहमे लोग, हरनौत में 15 लाख का डाका तो…
- थाना के पास सैलून में दाढ़ी बना रहे युवक को चाकू गोदने के बाद मार दी गोली
- राजगीर बबुनी कांड : उपर वाले के घर देर है, अंधेर नहीं