बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। इन दिनों बिहारशरीफ सोगरा कॉलेज और सोगरा वाक्फ स्टेट (Sogra Waqf state) सुर्खियो में बना हुआ है। खबर है कि अब सोगरा कॉलेज में कोई जाँच या परिक्षा के जरिए बहाली नहीं होती है, बल्कि कॉलेज के अध्यक्ष और सचिव के खास करीबी लोगों को यहां नौकरी उपलब्ध हो जाती है।
एक ऐसा ही रोचक मामला प्रकाश में आया है। सोगरा कॉलेज में आबिदा नाज नाम की छात्रा साइकॉलोजी ऑनर्स विषय की पढाई कर रही है और वह पार्ट-3 की परिक्षा ही दी है। लेकिन उसे चार माह पहले ही सोगरा कॉलेज में गृह विज्ञान में लैब इंचार्ज के पद पर बहाल कर लिया गया है।
कहते हैं कि आविदा नाज तीन माह का वेतन तीस हजार रुपए का उठाव भी कर चुकी है। सूत्रों के अनुसार आविदा नाज सोगरा वाक्फ स्टेट मेम्बर सह सोगरा स्कूल अध्यक्ष सुल्तान अंसारी की काफी करीबी है और एक छात्रा की उसी कॉलेज में बहाली सभी कायदे कानून ताख पर रख दिए गए हैं।
वहीं, सोगरा कॉलेज में फुजैल जिलानी की भी बहाली सोगरा कॉलेज सोगरा वाक्फ स्टेट के अध्यक्ष सह पीर बाबा के साथ रहकर एवं फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर लोड करने की एवंज में नौकरी दे दी गई है।
- PHC upgradation: नालंदा के 20 स्वास्थ्य उपकेंद्रों का कायाकल्प करने की योजना, लेकिन जानें ग्रहण
- Big action: नालंदा जिला शिक्षा विभाग के दो दर्जन बाबुओं का हुआ तबादला
- Bihar School Examination Board: नौवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, जाने डिटेल
- राजगीर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और पटना बापू टावर का जल्द होगा पूरा निर्माण
- Road Robbery: फतुहा से आ रहे छड़ लोड ट्रैक्टर की लूट, बंधक चालक को रामघाट के पास छोड़ा