Home नालंदा Sogra Waqf state: जिस सोगरा कॉलेज में पढ रही छात्रा, वहीं कर...

Sogra Waqf state: जिस सोगरा कॉलेज में पढ रही छात्रा, वहीं कर रही नौकरी

0
Sogra Waqf state: The girl is working in the same Sogra college where she is studying

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। इन दिनों बिहारशरीफ सोगरा कॉलेज और सोगरा वाक्फ स्टेट (Sogra Waqf state)  सुर्खियो में बना हुआ है। खबर है कि अब सोगरा कॉलेज में कोई जाँच या परिक्षा के जरिए बहाली नहीं होती है, बल्कि कॉलेज के अध्यक्ष और सचिव के खास करीबी लोगों को यहां नौकरी उपलब्ध हो जाती है।

एक ऐसा ही रोचक मामला प्रकाश में आया है। सोगरा कॉलेज में आबिदा नाज नाम की छात्रा साइकॉलोजी ऑनर्स विषय की पढाई कर रही है और वह पार्ट-3 की परिक्षा ही दी है। लेकिन उसे चार माह पहले ही सोगरा कॉलेज में गृह विज्ञान में लैब इंचार्ज के पद पर बहाल कर लिया गया है।

कहते हैं कि आविदा नाज तीन माह का वेतन तीस हजार रुपए का उठाव भी कर चुकी है। सूत्रों के अनुसार आविदा नाज सोगरा वाक्फ स्टेट मेम्बर सह सोगरा स्कूल अध्यक्ष सुल्तान अंसारी की काफी करीबी है और एक छात्रा की उसी कॉलेज में बहाली सभी कायदे कानून ताख पर रख दिए गए हैं।

वहीं, सोगरा कॉलेज में फुजैल जिलानी की भी बहाली सोगरा कॉलेज सोगरा वाक्फ स्टेट के अध्यक्ष सह पीर बाबा के साथ रहकर एवं फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर लोड करने की एवंज में नौकरी दे दी गई है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version