बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले के सभी सरकारी प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में ग्रीष्मावकाश (15 मई तक) की छुट्टी हो गयी है। गर्मी के मौसम में पहले मार्निंग स्कूल का संचालन होता था। उसके बाद गर्मी की छुट्टी होती थी। लेकिन इस बार बिना मार्निंग स्कूल का संचालन किये ही सीधे ग्रीष्मावकाश दिया गया है।
इस बार अलग ढंग का ग्रीष्मावकाशः छुट्टी के बाद भी सभी शिक्षकों को स्कूल नियमित रूप से आना और विशेष कक्षा का आयोजन करना है।
प्रत्येक स्कूल में विशेष कक्षा का संचालन सुबह आठ से 10 बजे तक करना होगा। छुट्टी से पहले प्राथमिक स्कूल के बच्चों को एमडीएम देना अनिवार्य किया गया है।
कमजोर छात्रों के लिए विशेष कक्षा का आयोजनः स्कूल के हेडमास्टर नियमित रूप से 11:30 बजे वीसी में शामिल होंगे। सभी स्कूलों में छुट्टी और विशेष कक्षा दोनों शुरू हो गया है।
गर्मी की छुट्टी में माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्कूलों में कक्षा नवीं एवं 11 वीं की वार्षिक परीक्षा में शामिल नहीं होने वाले, अनुतीर्ण और कमजोर छात्रों के लिए विशेष कक्षा का आयोजन किया जा रहा है। 8:00 से स्कूल से प्रस्थान कर सकेंगे।
मिशन दक्ष के तहत विशेष कक्षाओं का संचालनः इसी तरह प्राथमिक स्कूलों में इसी समय मिशन दक्ष कार्यक्रम के तहत विशेष कक्षाओं का संचालन किया जाना है। वार्षिक परीक्षा में पांचवीं, छट्ठी, सातवीं एवं आठवीं कक्षा में अनुतीर्ण और कमजोर छात्रों के लिए विशेष कक्षा का आयोजन किया जाना है।
मध्यान भोजन खिलाना अनिवार्यः छुट्टी के पहले बच्चों को मध्यान भोजन खिलाना अनिवार्य है। छुट्टी के दौरान स्कूल के लिए बुनियादी सुविधाएं साफ सफाई तथा आधारभूत संरचना, पेयजल आदि का कार्य चलता रहेगा। गर्मी की छुट्टी केवल छात्रों के लिए है, शिक्षकों के लिए नहीं।
शिक्षक प्रतिदिन पहले की तरह स्कूल आएंगे और कमजोर बच्चों के लिए मिशन दक्ष के तहत विशेष कक्षा लेंगे। ग्रीष्मावकाश में आईसीटी लाइव को भी संचालित करने का आदेश दिया गया है।
छात्र-छात्राओं को होमवर्क को बनाना आवश्यकः 15 अप्रैल से सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी हो गयी है। छुट्टी के पहले सभी बच्चों को पुस्तक उपलब्ध करा दिया गया है। विषयवार शिक्षकों द्वारा बिना पढ़ाये छात्रों को एक महीने का होमवर्क भी दिया गया है।
गर्मी की छुट्टी के दौरान स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को शिक्षकों द्वारा दिए गये होमवर्क को बनाना आवश्यक है। स्कूल खुलने के बाद छात्रों के होमवर्क की जांच संबंधित विषय के शिक्षकों द्वारा की जायेगी।
पिछले वर्ष अप्रैल महीने में स्कूल का संचालन मॉर्निंग में किया गया था। लेकिन इस बार स्कूल का संचालन बगैर मॉर्निंग किए ही ग्रीष्मावकाश की छुट्टी कर दी गई है।
अब केके पाठक ने लिया सीधे चुनाव आयोग से पंगा
अब सरकारी स्कूलों के कक्षा नौवीं में आसान हुआ नामांकन
गर्मी की छुट्टी में शिक्षकों के साथ बच्चों को भी मिलेगा कड़ा टास्क
बिहार को मिले 702 महिलाओं समेत 1903 नए पुलिस एसआइ
जानें डिग्री कॉलेजों में कब से कैसे शुरु होंगे पार्ट-2 और पार्ट-3 की परीक्षा