बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय अंतर्गत सभी डिग्री कॉलेजों में सत्र 2022-25 की पार्ट-2 तथा सत्र 2021-24 की पार्ट-3 के छात्र-छात्राओं की परीक्षा क्रमश: 20 अप्रैल तथा 23 अप्रैल से शुरू होने जा रही है।
इसी दौरान डिग्री पार्ट-2 तथा पार्ट-3 की जेनरल परीक्षाओं का भी आयोजन किया जाएगा। सभी परीक्षाओं का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा। प्रथम पाली की परीक्षा 10:00 बजे पूर्वाह्न से 1:00 बजे अपराह्न तक जबकि द्वितीय पाली की परीक्षा 12:00 बजे अपराह्न से 5:00 बजे अपराह्न तक आयोजित की जाएगी।
प्रथम पाली में सभी साइंस तथा कॉमर्स के विद्यार्थियों की परीक्षा होगी, जबकि द्वितीय पाली में सभी आटर्स संकाय के विषयों की परीक्षा आयोजित की जाएगी। डिग्री पार्ट-2 की परीक्षा में प्रथम दिन 20 अप्रैल को पेपर थर्ड, 24 अप्रैल को पेपर फोर्थ, जबकि 26 अप्रैल को केमिस्ट्री-सी पेपर की परीक्षा होगी।
इसी प्रकार डिग्री पार्ट-थर्ड के छात्र- छात्राओं की परीक्षा भी 23 अप्रैल को पांचवें पेपर, 25 अप्रैल को छठे पेपर, 27 अप्रैल को सातवां पेपर, जबकि 30 अप्रैल को आठवें पेपर की परीक्षा ली जाएगी। इसी प्रकार तीन मई को जेनरल स्टडी सब्जेक्ट की परीक्षा आयोजित होगी। डिग्री पार्ट-2 की परीक्षा 9 मई को जबकि पार्ट-3 की परीक्षा 3 मई को समाप्त होगी।
एक माह बाद भी फर्जी नगर शिक्षक को नहीं ढूंढ पाई है पुलिस
निगरानी ने फर्जी नियोजित शिक्षक के खिलाफ थाना में दर्ज कराई प्राथमिकी
बदमाश युवाओं में फैशन बना हथियार लहराते वीडियो वायरल
तिलक समारोह में डीजे बजाना पड़ा महंगा, प्राथमिकी दर्ज
नालंदा में 99 बदमाशों पर लगाया गया CCA, दर्जन भर हुए जिला बदर