Home आवागमन नई दिल्ली से राजगीर के लिए चलेगी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन, यात्रियों में...

नई दिल्ली से राजगीर के लिए चलेगी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन, यात्रियों में खुशी

0
Special express train will run from New Delhi to Rajgir, passengers are happy
Special express train will run from New Delhi to Rajgir, passengers are happy

राजगीर (नालंदा दर्पण)। राजगीर को एक और स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिली है, जो नई दिल्ली से राजगीर के बीच चलेगी। इस विशेष ट्रेन का परिचालन 12 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक सीमित समय के लिए किया जाएगा।

सप्ताह में दो दिन अप और दो दिन डाउन में चलने वाली इस स्पेशल ट्रेन का ठहराव केवल कुछ चुनिंदा स्टेशनों पर ही होगा। राजगीर से खुलने के बाद यह ट्रेन बिहारशरीफ, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज और गोविंदपुरी स्टेशनों पर रुकेगी।

स्थानीय यात्रियों में इस खबर को लेकर काफी उत्साह है। विशेष रूप से छठ और दीपावली जैसे त्योहारों के दौरान लोगों को सुविधा मिलने की उम्मीद है। हालांकि यात्रियों की मांग है कि इस ट्रेन को नियमित रूप से चलाया जाए ताकि रेल यात्रियों और रेलवे दोनों को इसका लाभ मिल सके।

गाड़ी संख्या 04069 राजगीर से प्रत्येक शनिवार और मंगलवार को रात्रि 10:50 बजे खुलेगी और अगले दिन रात 11:10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इस ट्रेन के वातानुकूलित डिब्बों में फर्स्ट एसी, सेकंड एसी और थर्ड एसी की सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे यात्रियों को एक आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा।

इस स्पेशल ट्रेन के शुरू होने से जिले के लोगों में न केवल उत्साह है, बल्कि यह उम्मीद भी है कि इससे आने-जाने वालों की यात्रा सुगम हो जाएगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version