Home गाँव जेवार खेलकूद स्वास्थ्य और उज्जवल भविष्य के लिए बेहतर :रुबी कुमारी

खेलकूद स्वास्थ्य और उज्जवल भविष्य के लिए बेहतर :रुबी कुमारी

0

दनियावाँ (आशीष रंजन)। दनियावाँ प्रखंड क्षेत्र के सिगरियावाँ पंचायत अन्तर्गत एतवारी टोला एरई  में आजाद हिंद बाल युवा क्लब की ओर से तीन दिवसीय खेल-कूद एवं शैक्षणिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगिता का उद्घाटन पंचायत के मुखिया रुबी कुमारी ने फीता काटकर किया।

मुखिया रुबी कुमारी ने प्रतिभागियों को खेलों का महत्व बताया और कहा कि आज का समय खेलों के लिए बहुत अच्छा है। इससे न केवल हमारा शरीर स्वस्थ रहता है बल्कि, खेलों में अच्छा स्थान प्राप्त करने पर भविष्य भी उज्जवल होता है।आइए संकल्प ले कि कम से कम  किसी एक खेल में अपनी रुचि अवश्य बनाएं, प्रतिदिन मैदान में कुछ समय जरूर लगाएं।

इस प्रतियोगिता का आयोजक राजीव रंजन उर्फ गुड्डू ने बताया कि प्रत्येक वर्ष होली पर्व के मौके पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी 14-16 मार्च तक आयोजन किया जा रहा है जिसमें सैंकड़ो प्रतिभागी भाग ले रहे है।

प्रतियोगिता के प्रथम दिन खेल-कूद दुसरा दिन समान्य ज्ञान एवं गणित प्रतियोगिता परीक्षा तीसरा दिन 16 मार्च को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ विषय पर संभाषण प्रतियोगिता का आयोजन एवं सफल प्रतिभागियों के पुरूस्कार वितरण किया जायेगा।

इस मौके पर आयोजन मंडली के कुणाल कुमार,राकेश कुमार,देवानंद यादव,अजीत कुमार,प्रभात कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version