Sunday, April 6, 2025
अन्य

बख्तियारपुर-बिहारशरीफ रेलखंड के इन 2 हॉल्ट पर ट्रेनों का ठहराव शुरू

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। यात्रियों की बढ़ती मांग और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए दानापुर मंडल ने बख्तियारपुर-बिहारशरीफ रेलखंड के वेना स्टेशन और रहुई रोड हॉल्ट पर दो महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव का फैसला लिया है। यह ठहराव फिलहाल प्रायोगिक तौर पर किया जा रहा है। जिससे यात्रियों को आने-जाने में बड़ी राहत मिलेगी।

4 मार्च से गाड़ी संख्या 03249 राजगीर-पटना एक्सप्रेस स्पेशल का वेना स्टेशन पर ठहराव शुरू हो गया है। यह ट्रेन दोपहर 15:58 बजे वेना पहुंचेगी और 16:00 बजे पटना की ओर प्रस्थान करेगी। वहीं 5 मार्च से गाड़ी संख्या 03250 पटना-राजगीर एक्सप्रेस स्पेशल का ठहराव भी वेना स्टेशन पर होगा, जो 11:02 बजे पहुंचेगी और 11:04 बजे राजगीर के लिए रवाना होगी।

4 मार्च से गाड़ी संख्या 13233 राजगीर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रहुई रोड हॉल्ट पर शाम 18:37 बजे पहुंचेगी और 18:38 बजे दानापुर की ओर बढ़ेगी। इसी तरह 5 मार्च से गाड़ी संख्या 13234 दानापुर-राजगीर इंटरसिटी एक्सप्रेस रहुई रोड हॉल्ट पर सुबह 09:10 बजे पहुंचेगी और 09:11 बजे आगे बढ़ेगी।

इस फैसले से विशेष रूप से नालंदा, बिहारशरीफ और आस-पास के ग्रामीण इलाकों के यात्रियों को काफी सुविधा होगी। वेना और रहुई रोड हॉल्ट के आसपास रहने वाले लोगों को अब ट्रेनों के ठहराव के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। जिससे उनके समय और खर्च दोनों की बचत होगी।

रेलवे द्वारा किए गए इस निर्णय से स्थानीय लोग बेहद खुश हैं। रहुई रोड और वेना स्टेशन पर ठहराव को लेकर लंबे समय से मांग उठ रही थी। जिसे अब पूरा कर दिया गया है। स्थानीय व्यापारियों, नौकरीपेशा लोगों और छात्रों को इससे बड़ी सहूलियत मिलेगी।

फिलहाल यह ठहराव प्रायोगिक रूप से लागू किया गया है। यदि यात्रियों की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया मिलती है और यात्री संख्या में वृद्धि होती है तो रेलवे भविष्य में इसे स्थायी कर सकता है। रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आगे भी इस तरह के सुधारात्मक कदम उठाने के लिए तत्पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

जुड़ी खबर

error: Content is protected !!
ये हैं भारत के 15 विश्व प्रसिद्ध प्राचीन विश्वविद्यालय नालंदा विश्वविद्यालय: प्राचीन इतिहास की नई शुरुआत 10 most beautiful actresses in the world : विश्व की 10 सबसे सुंदर अभिनेत्रियां जानें प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय से जुड़े अनसुलझे रहस्य