Home अपराध मजदूर की हाजत में बर्बर पिटाई मामले में दारोगा सस्पेंड

मजदूर की हाजत में बर्बर पिटाई मामले में दारोगा सस्पेंड

Sub-inspector suspended in the case of brutal beating of contract labourer in custody
Sub-inspector suspended in the case of brutal beating of contract labourer in custody

हिलसा (नालंदा दर्पण)। इस्लामपुर थाना में एक ठेका मजदूर की हिरासत में बर्बर पिटाई मामले में विभागीय कार्रवाई करते हुए संबंधित दरोगा (पुअनि) सुमन सौरभ को निलंबित कर दिया गया है।

नालंदा पुलिस द्वारा जारी आधिकारिक बयान के अनुसार यह घटना उस वक्त उजागर हुई जब बुधवार सुबह करीब 5:30 बजे रेलवे पोर्टर बबलू कुमार से लूट की सूचना मिली। अज्ञात अपराधियों ने बबलू कुमार का मोबाइल और नकदी लूट ली थी। इस मामले की जांच के दौरान पुलिस की टीम नौरंगा गाँव से लौट रही थी कि हेरथु मोड़ के पास एक टोटो चालक और एक व्यक्ति के बीच विवाद हो रहा था। पुलिस को देखते ही टोटो चालक वहां से भाग निकला, जबकि दूसरे व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

पकड़े गए व्यक्ति की पहचान कोबिल गांव निवासी स्वर्गीय अशोक सिंह के पुत्र पिंटू कुमार उर्फ रंजय के रूप में हुई। पिंटू कुमार एक संवेदक के मुंशी है और टैक्स वसूली का कार्य करते हैं। उसने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने दावा किया कि इस्लामपुर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक (पुअनि) सुमन सौरभ ने उन्हें हिरासत में लेकर बेरहमी से पीटा।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने त्वरित कदम उठाते हुए पुअनि सुमन सौरभ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इसके साथ ही इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (हिलसा-02) को निर्देशित किया गया है।

इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। क्या हिरासत में लिए गए व्यक्ति के साथ पुलिस ने उचित व्यवहार किया था या फिर यह पुलिस की दमनकारी नीति का हिस्सा था?

हालांकि पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि इस मामले की गहराई से जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस प्रकरण ने पुलिस विभाग की जवाबदेही और पारदर्शिता को लेकर नई बहस छेड़ दी है। अब सभी की निगाहें जांच रिपोर्ट पर टिकी हैं, जो तय करेगी कि क्या वास्तव में न्याय हुआ या यह महज एक औपचारिक कार्रवाई थी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version