Home नालंदा प्रमाणपत्र निकला फर्जी, फिर भी शान से कर रहे नौकरी

प्रमाणपत्र निकला फर्जी, फिर भी शान से कर रहे नौकरी

0

बेन (रामावतार)। बेन प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों में कई ऐसे शिक्षक/शिक्षिका हैं जो फर्जी सर्टिफिकेट पर सरकारी शिक्षक बने हैं।

विदित हो कि फर्जी सर्टिफिकेट धारी शिक्षकों के विरुद्ध जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार ने बेन थानें में कई सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। लेकिन आज वैसे शिक्षक पुनः सरकारी शिक्षक बने हैं। जिनकी सर्टिफिकेट फर्जी पाया गया है।

बताया जाता है कि ऐसे मामलों में विभागीय अधिकारी हीं संबंधितों को न्यायालय जानें का मौका दे देते हैं। इस वजह से प्रकरण लंबा खींच जाता है।

★ इन शिक्षकों पर हुआ है मामला दर्ज:

1.मनीष कुमार, प्रखंड शिक्षक उ.म. विद्यालय, रामगंज बेन थाना

2.निरंजन कुमार, प्रखंड शिक्षक म. विद्यालय एकसारा, बेन थाना

3.सत्या कुमारी पंचायत शिक्षिका प्रा. विद्यालय लालगंज, बेन थाना

4.रीना कुमारी पंचायत शिक्षिका प्रा. विद्यालय रसुल्ला, बेन थाना

उपरोक्त शिक्षकों के प्रमाण पत्र की जांच पड़ताल जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार द्वारा किए जानें पर दूसरे व्यक्ति का पाया गया।

धोखाधड़ी कर नौकरी प्राप्त करने के आलोक में बेन थाना में प्राथमिकी संख्या 134/19 दर्ज कराई गई। लेकिन आज के दिनों में पुनः फर्जी प्रमाण पत्रधारी मनीष कुमार प्रखंड शिक्षक बन शान से फर्जी सर्टिफिकेट पर नौकरी कर रहा है।

सूत्रों की मानें तो इसके अलावा भी अनेकों व्यक्ति सरकारी शिक्षक की नौकरी कर वेतन उठा रहे हैं, जिनके प्रमाण पत्र फर्जी हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version