Home नालंदा भतीजा ने जमीन नहीं देने पर निःसंतान चाचा को पीट-पीटकर मार डाला

भतीजा ने जमीन नहीं देने पर निःसंतान चाचा को पीट-पीटकर मार डाला

0

हिलसा (नालंदा दर्पण)। परबलपुर थाना के मई गांव में एक भतीजा द्वारा चाचा की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है।

खबर है कि मृतक सुरेश यादव को कोई संतान नहीं था। इस कारण उन्होंने अपने हिस्से की संपत्ति छोटे भाई के बड़े पुत्र योगेंद्र यादव के नाम कर दी। इसी से खार खाए योगेंद्र यादव के भाई कबिन्द्र यादव ने घटना को अंजाम दिया।

ऐसे अधेड़ की पिटाई 6 दिन पहले हुई थी। विम्स पावापुरी में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है।

ग्रामीणों के अनुसार निःसंतान सुरेश यादव ने अपने हिस्से की संपत्ति छोटे भाई बालक यादव के बड़े पुत्र योगेंद्र के नाम कर दी। इस कारण योगेंद्र का छोटा भाई कबीन्द्र अक्सर चाचा के साथ मारपीट करते रहता था।

इसी बीच 6 दिन पहले लाठी-उंडे से अधेड़ की पिटाई की गई थी। जिसे गंभीर हालत में ईलाज के लिए विम्स पावापुरी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहाँ उसकी मौत हो गई।

error: Content is protected !!
Exit mobile version