अन्य
    Friday, September 13, 2024
    अन्य

      नगरनौसा प्रखंड में नामांकन के दूसरे दिन इन 187 लोगों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया

      नगरनौसा (नालंदा दर्पण )। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नगरनौसा प्रखंड में नामांकन के पहले दिन कुल 187 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन दाखिल किया। जिसमें मुखिया पद के लिए- 16,सरपंच पद के लिए-10,पंचायत समिति सदस्य पद के लिए-12,वार्ड सदस्य पद के लिए- 113, ग्राम कचहरी सदस्य(पंच) पद के लिए-36 लोगों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

      These 187 people filed their nomination papers on the second day of nomination in Nagarnausa block 1नामांकन को लेकर प्रखंड कार्यालय में सुरक्षा को लेकर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती किया गया था। प्रखंड कार्यालय परिसर में नामांकन के लिए विभिन्न सभागार कक्ष में अलग-अलग पदों के लिए 14 टेबुल लगाया गया है।

      प्रखंड कार्यालय के गेट के पास सुरक्षा बलों की पर्याप्त बंदोबस्ती के साथ नामांकन करने वालों की सुविधा के लिए एक हेल्प डेस्क भी बनाया गया था।

      नामांकन करने वाले प्रत्याशियों को फूल मालाओं से लादकर उनके समर्थक उनकी जीत सुनिश्चित होने के दावे का एहसास करा रहे थे।

      These 187 people filed their nomination papers on the second day of nomination in Nagarnausa blockमुखिया पद के लिए अरियावां पंचायत से अनिल कुमार सिंह, सुभाष कुमार, नगरनौसा पंचायत से सुरेंद्र प्रसाद,सुभाष राम,कछियावां पंचायत से रंजना रंजन,ममता कुमारी,खजुरा पंचायत से धनंजय कुमार सिन्हा,सुदाम प्रसाद,श्रीराम सिंह भुतहाखार पंचायत से शांति देवी,सुधा कुमारी,अनमोला देवी,नीलम देवी रामपुर पंचायत से रामानन्द प्रसाद,गोरायपुर पंचायत से सरिता देवी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

      सरपंच पद के लिए कैला पंचायत से मंटू कुमार,खजुरा पंचायत से सरविन्दर कुमार,हरिओम प्रकाश चौहान,राजकिशोर प्रसाद,अर्चना कुमारी, दामोदरपुर बलधा पंचायत से एकलतो देवी,गोरायपुर पंचायत से अनिता देवी,कछियावां पंचायत से खुशबू कुमारी,भुतहाखार पंचायत से सुनीता देवी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

      These 187 people filed their nomination papers on the second day of nomination in Nagarnausa block 11पंचायत समिति पद के लिए रामपुर पंचायत भाग संख्या 12 से शोभा देवी,अरियावां पंचायत भाग 1 से संतोष कुमार दिवाकर,पिंटू पासवान,अशोक कुमार खजुरा पंचायत भाग संख्या 2 से आशा देवी,दामोदरपुर बलधा पंचायत भाग संख्या 5 से शैलेंद्र शर्मा,नगरनौसा पंचायत भाग संख्या 7 से श्यामपति देवी,राजमंती देवी,कछियावां पंचायत भाग संख्या 4 से निशा भारती,कैला पंचायत भाग संख्या 8 से रंजू कुमारी,दामोदरपुर बलधा पंचायत भाग संख्या 6 सुधीर कुमार,गोरायपुर पंचायत भाग संख्या 10 से मृदुला कुमारी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

      These 187 people filed their nomination papers on the second day of nomination in Nagarnausa block2ग्राम कचहरी सदस्य (पंच) पद के लिए रामपुर पंचायत से शंभु प्रसाद,जितेंद्र चौधरी,मंजू देवी,नीतू देवी,कौशलिया देवी,सुखनंदन यादव भुतहाखार पंचायत से रेणु देवी,सुरेंद्र प्रसाद,गीता देवी नगरनौसा पंचायत से नकुल कुमार, बढ़ो देवी,सुलेखा देवी,अनीषा देवी,कांति देवी,ममता देवी,चमेली देवी,संतोष कुमार, वीरेंद्र प्रसाद कैला पंचायत से चांदनी कुमारी, शारदा देवी खजुरा पंचायत से अमिशेक कुमार,बच्चू महतो,विमला देवी,धुरी जमादार, शान्ति देवी,बबिता देवी,शांति देवी कछियावां पंचायत से राजीव साव,सन्नी कुमार गोरायपुर पंचायत से गोमन पासवान दामोदरपुर बलधा पंचायत से सविता देवी,खुशवु देवी अरियावां पंचायत से गुल्मी देवी,उषा देवी,रंजू देवी,गीता देवी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।वहीं वार्ड सदस्य पद के लिए 113 लोगों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

      प्रखंड में कुल छह पदों के लिए चुनाव होना है। इन पदों में मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, पंच एवं सरपंच के पद शामिल हैं।

       

       

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!