Home चंडी नशीली दवा स्प्रे कर 10 लाख का एक दुर्लभ चंदन का पेड़...

नशीली दवा स्प्रे कर 10 लाख का एक दुर्लभ चंदन का पेड़ काट ले गए चोर

0
Thieves cut down a rare sandalwood tree worth Rs 10 lakh by spraying intoxicating drug
Thieves cut down a rare sandalwood tree worth Rs 10 lakh by spraying intoxicating drug

इस हैरतअंगेज घटना ने न केवल गांव बल्कि पूरे इलाके में सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक दुर्लभ चंदन का पेड़ की चोरी करने के तरीके ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि संगठित अपराधी कितने चालाक और निर्भीक हो चुके हैं

चंडी (नालंदा दर्पण)। चंडी थाना क्षेत्र में अपराधियों का दुस्साहस दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। बीती रात जगतपुर गांव में चोरों ने ऐसी वारदात को अंजाम दिया, जिसने पूरे इलाके को सन्न कर दिया। चोरों ने घर के बाहर लगे एक 35 साल पुराने दुर्लभ चंदन का पेड़ को काटकर ले जाने के लिए बेहद शातिर तरीका अपनाया।

बताया जाता है कि गृहस्वामी सत्येंद्र सिंह अपने घर में आराम कर रहे थे। इस दौरान चोरों ने नशीली दवा का स्प्रे कर उन्हें बेहोश कर दिया। इसके बाद उन्होंने उनके कमरे की कुंडी बाहर से लगा दी और घर के बाहर लगे दुर्लभ चंदन के पेड़ को काटकर अपने साथ ले गए। सुबह जब ग्रामीणों ने घर के सामने से पेड़ को गायब देखा तो इस घटना का खुलासा हुआ।

ग्रामीणों ने कुंडी खोलकर सत्येंद्र सिंह को कमरे से बाहर निकाला। वे अर्द्धमूर्छित अवस्था में थे, जिससे साफ पता चलता है कि चोरों ने नशीली दवा का इस्तेमाल किया था। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया।

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि पेड़ 35 साल पुराना था और इसकी बाजार में अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये से भी अधिक थी। यह पेड़ सत्येंद्र सिंह के घर की शान माना जाता था और पूरे इलाके में उसकी चर्चा थी।

घटना की सूचना मिलते ही चंडी थाना के थानाध्यक्ष सुमन कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस को स्थानीय बदमाशों की संलिप्तता का अंदेशा है।

इस घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है। लोग अपराधियों को जल्द पकड़ने की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर अपराधी इसी तरह खुलेआम वारदात को अंजाम देते रहे, तो सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ खड़े होंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version