मीडियानालंदाबिग ब्रेकिंगशिक्षा

इस BPSC टीचर के अनोखा विवाह प्रदर्शन पर सोशल मीडिया में मचा बवाल

नालंदा दर्पण डेस्क। सोशल मीडिया पर एक BPSC टीचर की शादी की तस्वीर सोशल मीडिया वायरल हो रही है, जिसमें दूल्हे का नाम डिस्प्ले के साथ ‘BPSC TEACHER’ लिखा दिख रहा है। इस अनोखे प्रदर्शन ने सोशल मीडिया पर बहस का विषय बना दिया है। लोगों के बीच इस बात पर चर्चा हो रही है कि आखिर एक शिक्षक को ऐसा टाइटल सार्वजनिक रूप से दिखाने की क्या जरूरत थी।

तस्वीर में दूल्हे के नाम के साथ ‘BPSC TEACHER’ लिखा होना कुछ यूजर्स को खटक गया है। उनका तर्क है कि BPSC (बिहार लोक सेवा आयोग) सिर्फ परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था है और इसमें नियुक्त शिक्षक को ‘स्कूल शिक्षक’ कहा जाना चाहिए। आलोचकों का मानना है कि एक शिक्षक समाज में ज्ञान और आदर्शों का प्रतीक होता है, उसे इस तरह का प्रदर्शन नहीं करना चाहिए।

हालांकि, सोशल मीडिया पर एक दूसरा पक्ष भी तेजी से उभर रहा है। कई लोग इस कदम को मासूम और खुशी का पल मान रहे हैं। उनके अनुसार अगर दूल्हा खुद को ‘BPSC टीचर’ कहकर गर्व महसूस करता है, तो इसमें किसी को समस्या नहीं होनी चाहिए। कुछ लोग यह तर्क भी दे रहे हैं कि जब BPSC की परीक्षा में सफल होना गर्व की बात होती है तो इसका जिक्र करना गलत क्यों हो?

एक यूजर ने लिखा, ‘जब कोई BPSC की परीक्षा पास करके शिक्षक बनता है तो वह एक बड़ी उपलब्धि होती है। जब लोग बुरा होने पर BPSC को जिम्मेदार ठहराते हैं, तो खुशी के पल में ‘BPSC टीचर’ लिखने पर जलन क्यों? अगर किसी को इससे खुशी मिलती है तो उन्हें अपने तरीके से जश्न मनाने का हक है’।

वहीं, कुछ ने यह भी बताया कि शिक्षा विभाग खुद अपने कुछ दस्तावेजों में शिक्षकों को ‘BPSC टीचर’ के रूप में संबोधित करता है तो यह कोई बड़ी बात नहीं है।

सोशल मीडिया पर यह बहस दोनों पक्षों के बीच जारी है। जहां एक ओर इसे शिक्षक की गरिमा से जोड़कर देखा जा रहा है। वहीं दूसरी ओर इसे व्यक्तिगत खुशी के साथ जोड़ा जा रहा है। यह मामला केवल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स तक सीमित नहीं है, बल्कि अब यह समाज में शिक्षकों के महत्व और उनके पद के बारे में नई चर्चाओं को जन्म दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Bihar Sharif covered with red flags regarding Deepnagar garbage dumping yard in nalanda ई BPSC टीचर बच्चों के बीच क्या मिमिया रहा है KK पाठक साहब? ई BPSC टीचर की गुंडई देख लीजिए KK पाठक साहब ! जानें भागवान महावीर के अनमोल विचार