अन्य
    Tuesday, September 17, 2024
    अन्य

      पिछले 5 दिनों से अजीब बेचैनी में जी रहे हैं चंडी के हजारों युवा, कारण जान रह जाएंगे हैरान

      चंडी (नालंदा दर्पण)। पिछले पांच दिनों से चंडी प्रखंड के विभिन्न इलाकों,गांव-कस्बों के हजारों युवा, छात्र अजीब बेचैनी में जी रहे हैं। कल तक मोबाइल के माध्यम से हजारों लाखों कमा रहे थे। लेकिन उनकी कमाई में किसी की नजर लग गई।उनके लाखों के निवेश अचानक डूबने लगे। उनका मनी ट्रांसफर ही बंद हो गया और देखते-देखते प्रखंड के सैकड़ों लोगों के करोड़ों रुपए एक झटके में डूब गए।

      उनके अमीर बनने का मार्ग प्रशस्त किए हुए था, एक मोबाइल एप्लीकेशन दानी डेटा। दानी डेटा अपने ग्राहकों को रोज के पांच सौ से लेकर पांच हजार रुपए कमाने का आफर दे रखा था। डेढ़ महीने में राशि दुगुनी देने का लालच ग्राहकों को दे रहा था। लोग उसके लोभ में फंसते गये, दूसरों को भी फंसाते रहें।

      बताया जाता है कि दानी डेटा एप एक वैश्विक कंपनी थी जो 2017 से चल रही थी। जो फुटबॉल गेम की आड़ में लोगों को पैसे दुगुने कर वापस कर रहा था।दानी डेटा एप एक बैटिंग ऐप थि जिसमें आप बैटिंग कर सकते थें इसके अलावा आप घर बैठे ढेरों कैसे जीत सकते हैं।

      यह ड्रीम इलेवन की तरह ही एक एप था जिसमें आप किसी भी टीम और खिलाड़ियों पर पैसे लगाकर पैसे और बहुत सारे ईनाम जीत सकते थे। जिसकी जद में प्रखंड के हर तीसरा छात्र आ चुका था। हर के मोबाइल में दानी डेटा एप डाउनलोड था।

      कहा जाता है कि इस एप ने सट्टेबाज ग्राहकों से लगभग चार-पांच करोड़ रुपए कमा चुकी है। प्रखंड के विभिन्न चौक चौराहों पर इस ऐप की ही चर्चा थी। पहले तो लोगों ने इसके माध्यम से खूब कमाई की।

      जब उनका लालच बढ़तें गया तो बहुने दुगुनी राशि के लोभ में बड़ी रकम या तो लगा दी या फिर खाते में राशि छोड़कर दुगुना बना लेना चाह रहें थे। लेकिन पिछले 30 मई को कुछ ऐसा हुआ कि प्रखंड के सट्टेबाज ग्राहकों ने राशि ट्रांसफर करना चाहा तो ऐप काम करना बंद कर दिया। लोग ताबड़तोड़ एक दूसरे को फोन कर ऐप चेक करने की जानकारी देने लगे।

      सबके साथ एक ही समस्या आ रही थी, सबके लाखों करोड़ों डूब चुके थे। जिन्होंने बड़ी रकम नहीं लगाई वे तो संतोष कर लिए, लेकिन जिन्होंने बड़ी रकम इस लालच में लगाई थी कि उनकी राशि दुगुनी हो जाएगी, औंधे मुंह पड़े हुए हैं।

      चंडी ,गुजंरचक, माधोपुर में कई ऐसे लोग हैं, जिनका तीस हजार से लेकर 12 लाख रुपए की चपत लगी है। उन्हें बड़े नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। अकेले छात्रों के नुकसान की बात करें तो लगभग एक करोड़ रूपए तो उनके ही डूब चुके हैं।

      30 मई के बाद दानी डेटा एप को गूगल प्ले से हटा दिया गया है। जिसके कारण जो लोग इसे को चला रहे हैं, काफी परेशान हो गए हैं। साथ ही साथ यह अपना इस ऐप को ओपन करना चाह रहे हैं तो वह ओपन नहीं हो पा रहा है।

      जानकारी के अनुसार यह ऐप 30 मई से बंद है, जिसके कारण इसके उपयोगकर्ता काफी परेशान है और वह अपना पैसा निकालना चाह रहे हैं वैसे तो यह अब आप अगर गूगल प्ले स्टोर में खो जाएंगे तो वहां पर नहीं मिलेगी।

      इसके अलावा जो लोग इस ऐप को पहले से अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर चुके हैं, इस ऐप को ओपन करने की कोशिश कर रहे हैं तो उनका डाटा सर्वर इधर दिखा रहा है जिसके कारण इसके यूजर काफी परेशान है।

      इससे पहले भी कुछ राज्यों में ‘पावर बैंक’ कर कुछ इसी तरह का मोबाइल एप्लीकेशन आया था, जो लाखों लोगों को चूना लगाकर फरार हो गया था।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!