हिलसा (नालंदा दर्पण)। हिलसा विधानसभा क्षेत्र के जदयू विधायक कृष्ण मुरारी शरण के एक विवादित बयान ने स्थानीय व्यापारियों में भारी आक्रोश पैदा कर दिया है। मामला हिलसा थाना क्षेत्र अंतर्गत योगीपुर में धनतेरस की रात हुई भीषण डकैती से जुड़ा है।
स्वर्ण व्यवसायी कृष्ण ठठेरा के घर पर हुई इस वारदात में डकैतों ने परिवार के सदस्यों को बंधक बनाकर लगभग 35 लाख रुपये की लूट की। इस घटना के बाद विधायक कृष्ण मुरारी शरण ने पीड़ित परिवार से मिलकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि, ‘इस जगह पर मकान बनाने का कोई मतलब नहीं था। लापरवाही करेंगे तो घटना होगी। पुलिस हर किसी की सुरक्षा का ख्याल नहीं रख सकती। आपको खुद सतर्क रहना चाहिए।’
विधायक के इस बयान के बाद से ही पीड़ित परिवार समेत अन्य व्यापारियों में आक्रोश बढ़ गया और योगीपुर बाजार में व्यापारियों ने विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि एक जिम्मेदार जनप्रतिनिधि से इस तरह का बयान असंवेदनशील और अव्यवहारिक है।
प्रदर्शन में व्यापारियों की मांगः व्यापारियों ने मांग की कि योगीपुर बाजार में सुरक्षा को मजबूत करने के लिए तत्काल पुलिस चौकी बनाई जाए। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन डकैती जैसी घटनाओं पर ध्यान देने की बजाय शराब और हेलमेट चेकिंग में व्यस्त रहता है। डकैती के चार दिन बाद भी किसी प्रकार की पुलिस कार्रवाई नहीं की गई, जिससे व्यापारियों में असुरक्षा की भावना और बढ़ गई है।
व्यापारियों में रोषः प्रदर्शन में शामिल उमेश यादव, संजय भदानी, रॉकी कुमार, कृष्ण ठठेरा, डॉ अर्जुन प्रसाद, विशेश्वर प्रसाद, बाल्मीकि प्रसाद आदि ने कहा कि योगीपुर बाजार के हिलसा और चिकसौरा थाना की सीमाओं के बीच स्थित होने के बावजूद सुरक्षा व्यवस्था के मामले में पूरी तरह से उपेक्षित है। यहां न तो हिलसा थाना की गश्ती गाड़ी पहुंचती है और न ही चिकसौरा थाना की। इससे असामाजिक तत्वों का मनोबल बढ़ रहा है।
व्यापारियों ने कहा कि वे पहले भी वरीय अधिकारियों से सुरक्षा की स्थायी व्यवस्था करने की मांग कर चुके हैं, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
विधायक के बयान से नाराजगीः पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी कृष्ण ठठेरा ने विधायक के बयान पर गहरी निराशा जताई और कहा कि, ‘जनप्रतिनिधि से इस तरह के बयान की अपेक्षा नहीं थी। हम लोग यहां के स्थानीय निवासी हैं और हमारी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी प्रशासन की है। ऐसे में यदि हमें ही सतर्क रहने की बात कही जा रही है, तो यह हमारी तकलीफों की अनदेखी है।’
स्थायी समाधान की मांगः प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों ने मांग की कि योगीपुर बाजार की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन ठोस कदम उठाए और घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए स्थायी समाधान निकाले। उनका कहना है कि जब तक प्रशासन उनकी सुरक्षा की गारंटी नहीं देता, तब तक वे हर संभव विरोध करते रहेंगे।
वेशक योगीपुर के इस घटनाक्रम ने हिलसा क्षेत्र में एक गंभीर मुद्दा खड़ा कर दिया है। जिससे न केवल स्थानीय व्यापारियों में बल्कि आम जनता में भी सुरक्षा को लेकर चिंता का माहौल बन गया है।