Home चंडी चंडी थाना क्षेत्र में एनएच-431 पर शटर कटवा गिरोह के 4 बदमाश...

चंडी थाना क्षेत्र में एनएच-431 पर शटर कटवा गिरोह के 4 बदमाश धराए

0
Four miscreants of shutter cutting gang were arrested on NH-431 in Chandi police station area
Four miscreants of shutter cutting gang were arrested on NH-431 in Chandi police station area

चंडी (नालंदा दर्पण)। चंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत माधोपुर के पास पटना-बिहार शरीफ मुख्य सड़क एनएच-431 पर एक पिकअप वैन का पीछा कर पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पिकअप वैन में सवार इन अपराधियों की तलाशी के दौरान शटर काटने के लिए इस्तेमाल होने वाला एक कैंची, एक देशी कट्टा, तीन गोलियां और तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पिकअप वैन सवार बदमाश चोरी की घटना को अंजाम देने की फिराक में है। चंडी थाना पुलिस ने जब इस पिकअप वैन को रोकने की कोशिश की तो चालक ने वाहन समेत तेज रफ्तार से भागने लगे। लेकिन पुलिस ने पीछा कर माधोपुर के पास वैन को पकड़ लिया।

गिरफ्तार अपराधियों में गया जिला के चन्दौत थाना क्षेत्र के बंगाली बिगहा निवासी संजीत कुमार, राजू कुमार, पटना जिला के मालसलामी थाना के विजय प्रसाद के पुत्र विक्की कुमार और पटना जिला के भगवानगंज थाना के करवा निवासी देवेंद्र वर्मा शामिल हैं। इनमें से कई अपराधी पहले भी जेल जा चुके हैं और पुलिस अब उनके आपराधिक इतिहास की गहराई से जांच कर रही है।

वहीं, गोकुलपुर थाना पुलिस ने हत्या के एक फरार अभियुक्त धनंजय कुमार उर्फ धानो गोप को भी गिरफ्तार किया। धनंजय को पटना जिला के बेलछी थाना क्षेत्र के टीलहर गांव से पकड़ा गया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version