नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। पानी की किल्लत से ग्रामीण अब आजिज आने लगे हैं। समय पर पानी की पर्याप्त आपूर्ति नहीं होने से ग्रामीणों के लिए समस्या बनी हुई हैं। अपनी इन्हीं मांगों को लेकर महमदपुर गांव के ग्रामीण सड़क पर उतर चंडी-दनियावां मुख्य मार्ग एनएच 431 को जाम कर दिया। पानी के कारण ग्रामीणों में त्राहिमाम की स्थिति है।
ग्रामीणों ने कहा कि विगत 3 दिनों से भी लोग स्नान भी नहीं कर पाए हैं। पेयजल संकट का सामना कर रहे ग्रामीण अवध मांझी, जगिरकन मांझी, नरेश मांझी, राजेश कुमार, छोटे मांझी सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि आदि ने बताया कि पेयजल आपूर्ति बाधित रहने से काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चापाकल भी खराब हैं।
पंप चालक लो बोल्टेज रहने के कारण पानी आपूर्ति नहीं होने की बात कही गई,इसलिए समस्या के निदान को लेकर वो लोग सड़क पर उतरे हैं। उधर जाम की वजह से वहां पर फंसे राहगीरों व वाहन चालकों को परेशानी भी हुईं।
इधर सड़क जाम होने की सूचना मिलते ही बीडीओ प्रेम राज,सीओ अरुण कुमार, थानाध्यक्ष नारदमुनि सिंह मौके पर पहुंच समझा बुझाकर सड़क जाम खत्म कराया साथ ही पानी की समस्या खत्म करने को लेकर पीएचडी के कनीय अभियंता को आवश्यक करवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही खराब पड़े चापाकल को जल्द ठीक करने का निर्देश दिया।
- नगरनौसा थाना क्षेत्र में पइन में डूबकर एक अधेड़ की मौत
- नवनिर्मित जलमीनार हुआ धाराशही, ग्रामीणों ने गुणवत्ता पर उठाया सवाल
- नूरसराय थाना क्षेत्र में पड़ोसी ने 5000 के लिए महिला को पीट-पीटकर मार डाला
- नालंदा में सरकारी स्कूल के जर्जर भवन का सीढ़ी गिरा, 7 बच्चें गंभीर, 3 की हालत नाजुक
- सीआरपीएफ जवान समेत दो घर से नगद समेत लाखों की चोरी