अन्य
    Sunday, November 3, 2024
    अन्य

      नालंदा में सरकारी स्कूल के जर्जर भवन का सीढ़ी गिरा, 7 बच्चें गंभीर, 3 की हालत नाजुक

      बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। रहुई थाना क्षेत्र इलाके के सोनसिकरा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय की जर्जर सीढ़ी ध्वस्त होकर स्कूली बच्चों के ऊपर गिर गई। जिसमें 7 से अधिक बच्चों के गंभीर रुप से जख्मी हो जाने की सूचना है। जिनमें 3 की हालत नाजुक बताई जाती है।

      गौरतलब है कि प्राथमिक विद्यालय सोनसिकरा स्कूल में बच्चे पढ़ने को लेकर सीढ़ियों से छत के ऊपर जा रहे थे। इसी दौरान जर्जर सीढ़ी भरभरा कर गिर गई।सीढ़ी के गिरने से मलबे के अंदर दबकर 7 बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिनमें तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है।

      घटना की जानकारी मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी लक्ष्मण कुमार सीओ रंजीत कुमार स्थानीय मुखिया सिंकू कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। वहीं इस घटना के बाद परिजनों और स्थानीय ग्रामीण काफी उग्र भी दिखे।

      स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय सोनसिकरा की हालत काफी जर्जर है। कोई भी सरकारी अधिकारी इस जर्जर स्कूल के तरफ ध्यान नहीं देते हैं। जिसका नतीजा आज आप सबके सामने है। घटना के बाद ग्रामीणों के गुस्से को देख शिक्षक इधर-उधर अपनी जान बचाने को लेकर छिप गए।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!