Home प्रशासन तालाब में सिक्के ढूंढने के दौरान डूबने से 2 बच्चों की मौत

तालाब में सिक्के ढूंढने के दौरान डूबने से 2 बच्चों की मौत

Two children died by drowning while searching for coins in a pond
Two children died by drowning while searching for coins in a pond

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहारशरीफ नगर में एक हृदय विदारक हादसा में दो मासूम बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। इससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। यह हादसा बिहार थाना क्षेत्र अंतर्गत टिकुलीपर तालाब में हुआ। जहां सिक्के निकालने के प्रयास में दो बच्चे गहरे पानी में समा गए।

मृतकों की पहचान बिहार थाना क्षेत्र के अम्बेर सिरिस्तर निवासी सुरेंद्र यादव के पुत्र शिवम कुमार (11) और लहेरी थाना क्षेत्र के मथुरिया मोहल्ला निवासी सागर पांडे के पुत्र आदित्य कुमार (9) के रूप में की गई है।

बताया जा रहा है कि आदित्य अपने ननिहाल टिकुलीपर आया था। जहां वह अपने दोस्तों के साथ तालाब के किनारे खेल रहा था और इसी दौरान दोनों बच्चे तालाब में विसर्जित गणेश और लक्ष्मी प्रतिमाओं के साथ बहाए गए सिक्कों को निकालने की कोशिश करने लगे। तभी अचानक पैर फिसलने से दोनों गहरे पानी में चले गए। आस-पास मौजूद लोगों ने बचाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक दोनों बच्चों की मृत्यु हो चुकी थी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह तालाब स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत विकसित किया गया है। लेकिन इसकी गहराई अधिक होने और सीढ़ियों के सुरक्षित न होने के कारण यह बच्चों के लिए बेहद खतरनाक साबित हुआ। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने टिकुलीपर के पास सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया और प्रशासन से सुरक्षा उपायों की मांग की।

मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया। पुलिस ने बच्चों के शवों को तालाब से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और उसके बाद परिजनों को सौंप दिया। इस हादसे के बाद नगर के लोग स्तब्ध हैं और प्रशासन से उम्मीद कर रहे हैं कि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version