Home चंडी चंडी बस स्टैंड छिनतई मामले में पुलिस को कटिहार में मिले एक...

चंडी बस स्टैंड छिनतई मामले में पुलिस को कटिहार में मिले एक लाख रुपए

0
Bike riding miscreants snatched Rs 1.5 lakh from a retired teacher in Chandi Stand market
In the Chandi bus stand snatching case, police recovered one lakh rupees from Katihar

चंडी (नालंदा दर्पण)। बीते 28 अक्टूबर को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया चंडी शाखा से डेढ़ लाख रुपये निकालकर घर लौट रहे एक बुजुर्ग से अपराधियों ने उनके पैसे से भरा बैग छीन लिया। यह वारदात चंडी बस स्टैंड के पास घटी थी। जहां पल्सर बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधी एक बुजुर्ग से पैसे छीनकर जैतीपुर की ओर भागने में सफल रहे थे।

इस घटना के बाद माधोपुर निवासी 70 वर्षीय अवधेश प्रसाद द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने धारा 304(2) बीएनएस के तहत चंडी थाना कांड संख्या-592/24, दिनांक 28.10.24 के तहत मामला दर्ज की और अपराधियों की पहचान के लिए घटनास्थल तथा बैंक के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। फुटेज में अपराधियों की गतिविधियों और उनके भागने की दिशा स्पष्ट हुई। जिससे उनकी पहचान हो गई।

अनुसंधान के क्रम में चंडी पुलिस ने कटिहार जिला के कोढ़ा थाना अंतर्गत जुड़ावगंज निवासी त्रिलोचन यादव के अपराधकर्मी पुत्र दीपक यादव के घर पर छापामारी की और छापेमारी के दौरान छीनी गई डेढ़ लाख की रकम में से एक लाख रुपये बरामद किए।

फिलहाल चंडी थाना पुलिस दूसरे अपराधी के पचान की तलाश कर रही है। पुलिस की इस कार्रवाई और पैसे की बरामदगी से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। यह घटना इलाके में सुरक्षा को लेकर चिंता का कारण बनी हुई थी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version