नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। नगरनौसा थाना क्षेत्र के भदरु डीह गांव के पास बडीहा की ओर से तेज गति में आ रहा अनियंत्रित मैजिक चालक ने सड़क किनारे खड़ा बच्ची को रौंदते हुए पार हो गया। जिससे बच्ची गम्भीर रूप से जख्मी हो गई।
आनन-फानन में परिजनों द्वारा जख्मी बच्ची को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य नगरनौसा में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने स्थिति नाजुक देखते हुए मेडिकल कॉलेज पावापुरी रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गयी।
मृतक बच्ची की पहचान भदरु डीह गांव निवासी विकास कुमार के सात बर्षीय पुत्री छोटी कुमारी के रूप में किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्ची अपने घर के पास खड़ी थी कि अनियंत्रित मैजिक बच्ची पर चढ़ाते हुए रामघाट के तरह भाग गया। मैजिक चढ़ने से गम्भीर रूप से ज़ख्मी हुए बच्ची को परिजनों द्वारा तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरनौसा में भर्ती कराया, जहाँ डॉक्टर ने स्थिति गम्भीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज पावापुरी रेफ़र कर दिया जहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गयी।
गंदा वर्दी पहने देख भड़के एडीजी, एक साल का वर्दी भत्ता मिलने पर लगाया रोक
एक लाख चालीस हजार रुपए चोरी कर कॉलेज फ़रार हुआ गार्ड, घटना सीसीटीवी में कैद
एटीएम मशीन को तोड़कर 8.78 लाख की नगद चोरी, पुलिस चौकसी पर उठे सवाल
गिरियक पहाड़ के जरासंध कारागार के पास 6 दिन बाद मिली दो भाई की लाश, करता था लौंडा नाच का काम