नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। बीती शनिवार के रात्रि करीब 10 बजे अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) नालंदा एसपी अशोक मिश्रा के साथ नगरनौसा थाना पहुंचकर जांच पड़ताल कर अपराध नियंत्रण विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने थाना के दस्तावेजों और कांडों आदि की जांच की। इस दौरान मौजूद रहे हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद थानाध्यक्ष नारदमुनि सिंह समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों को लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन,फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने सहित थाना क्षेत्र में घटित अपराधिक घटनाओं की रोकथाम को लेकर कई निर्देश दिये।
साथ ही कांडों के पर्यवेक्षण आदि से संबंधित भी कई दिशा निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान एडीजी ने थाना में तनौत पुअनि राजेन्द्र राम का गंदा वर्दी पहने देख भड़क गए और एक वर्ष तक मिलने वाले वर्दी भत्ता पर रोक लगा दिया।
एक लाख चालीस हजार रुपए चोरी कर कॉलेज फ़रार हुआ गार्ड, घटना सीसीटीवी में कैद
एटीएम मशीन को तोड़कर 8.78 लाख की नगद चोरी, पुलिस चौकसी पर उठे सवाल
गिरियक पहाड़ के जरासंध कारागार के पास 6 दिन बाद मिली दो भाई की लाश, करता था लौंडा नाच का काम
करायपरसुराय से नगरनौसा बारात जा रहे बाइक सवार 2 युवक को पटना जाती बस ने रौंदा, मौत