इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। लोग कहते है कि जिसमें लगन और कड़ी मेहनत हो तो सफलता हासिल कर ही लेता है। यह कर दिखाया एक किसान का बेटा बिक्रम बिहारी ने और और पहुंच गया भोजपुरी फिल्म जगत में।
बिहार के नालंदा जिला के इसलामपुर प्रखंड के परसुराय गांव के किसान विजय चन्द्रवंशी का बेटा बिक्रम बिहारी ने बताया कि भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में धमाके के साथ एंट्री किया है।
कुम्भ भोजपुरी के बैनर तले झारखंड में अभिषेक कुमार चन्द्रवंशी के निर्देशन में ‘वियाह कब होई’ फ़िल्म में मुख्य खलनायक के रुप भूमिका निभाया है, जिसका ट्रेलर गुरुवार को कुम्भ भोजपुरी से रिलीज कर दिया गया है। जो कि दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है।
इस फ़िल्म का शूटिंग देवघर और उसके आसपास के डैम और पहाड़ी इलाकों में ज्यादा हुआ है। ये फ़िल्म पारिवारिक ,कॉमेडी और ऐक्शन से भरपूर है। पूरी फिल्म भी बहुत जल्द आने बाली है।
उन्होंने कहा कि दो और फ़िल्म मे काम करने की ऑफर आया है। जिसमें पहला फ़िल्म ‘बहु मांगे इंसाफ’ जो कि एक हॉरर फिल्म है और ‘आखरी लगान’ जो कि आम्रपाली फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले होना है, जिसकी शूटिंग 23 जुलाई से सासाराम में शुरु होगा। जिसमें भी मुख्य रोल अदा करने का अवसर मिला है।
- सड़क सुरक्षा योजना के तहत 24 लाभुकों को मिला 1.20 करोड़ रुपए मुआवजे की राशि
- हरनौतः सात निश्चय-मनरेगा में अवैध राशि निकासी में शामिल कर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज
- अल्प वृष्टि से उत्पन्न स्थिति को लेकर डीएम ने की वीडियो कॉन्फ्रेंस मीटिंग, दिए कई निर्देश
- छबीलापुर के लापरवाह थानेदार के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई का आदेश
- छेड़खानी के मामले में 73 वर्षीय आरोपी को पास्को स्पेशल कोर्ट ने दी 5 वर्ष की सजा