करायपरसुराय (नालंदा दर्पण)। चिकसौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पार बिगहा गांव में बीती रात एक महिला को सांप ने डस लिया, जिसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हिलसा में लाया गया। लेकिन, यहां डयूटी पर तैनात डॉ. श्रवण कुमार ने महिला को मृत घोषित कर दिया। मृत महिला की पहचान पार बिगहा गांव निवासी राजेश कुमार के 22 वर्षीया पत्नी बबली कुमारी के रूप में की गयी है।
चिकसौरा थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया। हालांकि एक तरफ पुलिस जहां शव को पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुटी थी, वहीं उस दौरान मायके के लोग अनुमंडलीय अस्पताल में जमकर हंगामा कर रहे थे, जिन्हें उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाकर शांत कराया गया।
मृतका के मायके वालों का आरोप है कि बबली कुमारी को जहर देकर उसकी हत्या की गयी है। शिक्षक राजेश ने तीन साल पहले जहानाबाद जिला अंतर्गत ओकरी थाना के जगदारी गांव की बबली कुमारी से प्रेम विवाह किया था।
फिलहाल चिकसौरा थाना पुलिस मायके के परिजन द्वारा लिखित शिकायत दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई कर रही है। मौत का कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही हो सकेगा। पुलिस सांप काटने से हुई मौत या जहर देकर हुई हत्या, दोनों पहलु पर जांच कर रही है।
- Take special care: बरसात में खान-पान और सफाई का ऐसे रखें खास ध्यान
- Nav Nalanda Mahavihar: पूर्णतः रैगिंग मुक्त परिसर है नव नालंदा महाविहार
- नालंदा सिविल सर्जन ने टास्क पूरा नहीं करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों पर की बड़ी कार्रवाई
- Avoid deadly dengue: जानलेवा डेंगू फैलने के कारण, लक्षण, बचाव और उपचार
- सरकारी स्कूलों में कार्य योजना बनाकर पढ़ाई का आदेश, खाली समय में शिक्षक करेंगे ये काम