अन्य
    Sunday, September 8, 2024
    अन्य

      बिहार शरीफ सदर अस्पताल में जुड़वा बच्ची को जन्म देकर स्वर्ग सिधार गई महिला, नवजात को छोड़कर पिता हुआ फरार

      बिहारशरीफ (आशीष कुमार)। नालंदा में एक चौंकाने वाली खबर आई है। मामला बिहार शरीफ सदर अस्पताल का है। जहां महिला ने एक साथ दो बच्चियों को जन्म दिया। तभी महिला की तबीयत बिगड़ गई और इसके बाद महिला की मौत हो गई।

      Woman went to heaven after giving birth to twin girl in Bihar Sharif Sadar Hospital father absconded leaving newborn 1नवजात बच्ची को अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया था, लेकिन उसकी मां की मौत बाद बच्ची को छोड़कर पिता फरार हो गया।

      12 दिन बाद भी किसी ने दोनों बच्चियों का खोजखबर नहीं ली। अस्पताल कर्मी व एसएनसीयू वार्ड के डॉक्टर की देखरेख में दोनों नवजात शिशु का इलाज चल रहा है।

      बताया जाता है कि 18 मई की शाम प्रसूता को इलाज के लिए चंडी थाना क्षेत्र के महानंदपुर गांव से एंबुलेंस के जरिए इलाज के बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाया गया। जहां प्रसूता महिला को गाड़ी पर ही प्रसव पीड़ा शुरू हो गई और एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचते ही महिला ने दो जुड़वा बेटियों को जन्म दी। जिसके बाद प्रसूता की हालात सीरियस हो गई और उन्हें इलाज के लिए हायर सेंटर भेज दिया गया। जिसकी इलाज के लिए ले जाने के क्रम में रास्ते में ही मौत हो गई।

      मृतका की पहचान रीना देवी पति हरेंद्र पासवान के रूप में की गई। हद तो तब हो गई, जब उनके परिजनों को अस्पताल से बच्चे को ले जाने के लिए कॉल जाता है तो पति फोन कॉल उठाकर न कुछ बोलता है और न ही कॉल उठाता है।

      वहीं बच्ची की देखरेख कर रही सफाईकर्मी शीला देवी बताती हैं कि बच्ची को अभी तक कोई देखने नहीं आया है। कॉल कर जब डराया कि बच्ची को नहीं ले जाएंगे तो पुलिस को बोल दिया बता दिया जाएगा। फिर भी उसे डर नहीं हुआ।

      फिलहाल दोनों बच्ची वैसे ही सफाई कर्मी शीला देवी की देखरेख में इलाजरत है। दोनों का वजन 800 ग्राम है और स्वास्थ है।

      इस संबंध में नालंदा सिविल सर्जन डॉ. अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि वे जानकारी मिलत् ही दोनों बच्ची को देखने एसएनसीयू वार्ड गए थे। दोनों बच्ची इलाजरत है। दोनों की वजन अभी ठीक नहीं है। इलाज चलेगा। बच्ची के परिजनों से बात चीत हुई है। दो तीन दिन में आएंगे। अभी बिजी हैं।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!