Home नालंदा विश्व धरोहर नालंदा विवि भग्नावेश के पास 3 दुकानों को फूंका, लाखों...

विश्व धरोहर नालंदा विवि भग्नावेश के पास 3 दुकानों को फूंका, लाखों का नुकसान

0

नालंदा दर्पण डेस्क। विश्व धरोहर प्रचीन नालन्दा विवि के भग्नावशेष के पास के दुकानों में असमाजिक तत्वों ने आग लगा दी। जिससे उसमें रखे सारे सामान जलकर राख हो गए।

खबरों के मुताबिक नालंदा मोड़ के निकट विद्यापीठ स्कूल के बगल में श्रृंगार की दुकान में आग लगाई गई। वहीं ऐतिहासिक नालन्दा विवि के भग्नावशेष के निकट दो दुकान में आगलगी की गई। जिससे तीनों दुकान में रखे सारे सामान जलकर राख हो गए।

विश्व धरोहर नालंदा विवि भग्नावेश के पास वर्षों से दुकान लगाकर जीविकोपार्जन चला रहे मुन्ना पासवान एवं सुदन पासवान की दुकान में बीती रात करीब 2 बजे असामाजिक तत्वों के द्वारा आग लगा दी, जिससे लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई।

इस दौरान रात्रि गश्ती कर रहे पुलिस ने आग को देखते ही दमकल बुलावाकर आग पर काबू पाया और इससे दर्जनों दुकानों को जलने से बचा लिया गया।

दूसरी ओर नालंदा मोड़ से कुछ दूर स्थित विद्यापीठ विद्यालय के बगल में स्थित है एक श्रृंगार की दुकान में भी असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी। जिससे वह राख हो गई।

श्रृंगार दुकान मालिक संजय प्रसाद के अनुसार रात्रि में ही उन्हें दुकान में आग लगने के बारे में जानकारी दी गई। वे दौड़े-दौड़े वहां पहुंचे, तब तक आग पूरे दुकान लील चुका था।

इस दुकान के पीछे खिड़की के पास एक स्प्राइट की बोतल में पेट्रोल रखा हुआ है। आशंका है कि पेट्रोल डालकर उसकी दुकान को जला दिया गया। जिसमें करीब 3.30 लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है।

 

देवर भाभी ने एक साथ जहर खाकर की आत्महत्या, गाँव में मचा कोहराम

सरकारी उपेक्षा का शिकार राजगीर कन्या मध्य विद्यालय की जमीन पर अतिक्रमण

प्रत्याशी की दर्दनाक मौत के बाद वरदाहां पंचायत में मुखिया पद का चुनाव स्थगित

इसलामपुर में चुनाव प्रचार के दौरान मुखिया प्रत्याशी की सड़क हादसा में मौत

चुनाव चिन्ह आवंटन की खुशी, बंद कमरा में मुखिया पति-पंचायत सेवक का देखिए बार बाला डांस, वायरल हुआ वीडियो

error: Content is protected !!
Exit mobile version