पटना से अपहृत युवक नालंदा में बरामद, तीन अपहरणकर्ता गिरफ्तार

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। लहेरी थाना पुलिस ने एक सनसनीखेज मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पटना से अपहृत एक युवक को मात्र तीन घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया। इस दौरान पुलिस ने हथियार और कारतूस से लैस तीन अपहरणकर्ताओं को मौके से गिरफ्तार कर लिया। यह ऑपरेशन न केवल पुलिस की मुस्तैदी को दर्शाता है, बल्कि तकनीकी और मानवीय संसाधनों के बेहतरीन समन्वय का भी उदाहरण है।
जानकारी के अनुसार धनबाद निवासी आदित्य सिंह (19 वर्ष) पिता राजू कुमार सिंह पटना में रहकर कोचिंग करता है। इसी दौरान उसकी जान-पहचान हिमांशु उर्फ गोपी सिंह से हुई।
पुलिस के मुताबिक हिमांशु को यह जानकारी थी कि आदित्य का परिवार जमीन कारोबार से जुड़ा है और आर्थिक रूप से संपन्न है। इस लालच में उसने अपने दो साथियों कुंदन कुमार और सोनू कुमार के साथ मिलकर फिरौती के लिए अपहरण की साजिश रची।
25 अगस्त को हिमांशु ने बहला-फुसलाकर आदित्य को अपने कब्जे में ले लिया और उसे बिहारशरीफ के बाजार समिति क्षेत्र स्थित एक किराए के मकान में बंधक बना लिया। वहां अपहरणकर्ताओं ने आदित्य के साथ मारपीट की और उसके परिजनों से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी। साथ ही उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई।
इसी बीच मौका पाकर आदित्य ने अपने एक दोस्त को मैसेज कर मदद मांगी। इस मैसेज ने पूरे मामले को नया मोड़ दे दिया। दोस्त ने तुरंत लहेरी थाने को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही लहेरी थाना पुलिस और डायनेमिक क्यूआरटी (क्विक रिस्पॉन्स टीम) हरकत में आई। पुलिस ने तकनीकी संसाधनों का उपयोग करते हुए आदित्य की लोकेशन ट्रेस की और बाजार समिति बड़ी पहाड़ी स्थित मकान की घेराबंदी कर छापेमारी शुरू की।
पुलिस की यह कार्रवाई दोपहर 12 बजे शुरू हुई और शाम करीब चार बजे तक तीनों अपराधियों की गिरफ्तारी और अपहृत युवक की बरामदगी के साथ सफलतापूर्वक समाप्त हुई। छापेमारी के दौरान तीनों आरोपी हथियारों के बल पर आदित्य को बंधक बनाए हुए थे। पुलिस ने साहसिक कार्रवाई करते हुए तीनों को मौके पर ही धर दबोचा और आदित्य को सुरक्षित छुड़ा लिया।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 पिस्टल, 3 मैगजीन, 10 कारतूस, 4 मोबाइल फोन, एक टैब और 45 हजार रुपये नकद बरामद किए। सदर एसडीपीओ नुरुल हक़ ने बताया कि मुख्य आरोपी हिमांशु उर्फ गोपी सिंह पहले भी आपराधिक गतिविधियों के कारण जेल जा चुका है। गिरोह के आपराधिक इतिहास की गहन जांच की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हिमांशु कुमार उर्फ गोपी सिंह (24 वर्ष) ग्राम मघड़ा थाना दीपनगर नालंदा, कुंदन कुमार (21 वर्ष) ग्राम महम्मदपुर थाना एकंगरसराय वर्तमान पता न्यू नालंदा कॉलोनी थाना लहेरी एवं सोनू कुमार (25 वर्ष) ग्राम धुबरी थाना घोसी जिला जहानाबाद के रुप में हुई।
लहेरी थाना पुलिस की इस त्वरित और साहसिक कार्रवाई की इलाके में खूब सराहना हो रही है। थानाध्यक्ष और उनकी क्यूआरटी टीम की सजगता के कारण न केवल एक युवक की जान बच गई, बल्कि एक बड़े अपराध को भी नाकाम कर दिया गया। अपहृत आदित्य को सुरक्षित उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।
पुलिस अब गिरफ्तार आरोपियों से विस्तृत पूछताछ कर रही है। ताकि इस अपराध के पीछे की पूरी साजिश और अन्य संभावित संलिप्त लोगों का पता लगाया जा सके। साथ ही, यह भी जांच की जा रही है कि क्या यह गिरोह पहले भी इस तरह की वारदातों को अंजाम दे चुका है।
बहरहाल यह घटना एक बार फिर यह दर्शाती है कि अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हो सकते हैं, लेकिन पुलिस की तत्परता और तकनीकी संसाधनों का सही उपयोग किसी भी साजिश को नाकाम कर सकता है।









