इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। स्थानीय इसलामपुर बाजार के मठपर सम्राट जरासंघ की प्रतिमा का अनावरण करने को लेकर कलश के साथ शोभा यात्रा निकाला गया, जो गाजे-बाजे के साथ नगर का भ्रमण करते मठपर पहुंचा।
सम्राट जरासंघ सेवा समिति अध्यक्ष मंटू सिंह ने बताया कि समिति की ओर से मठपर सम्राट जरासंघ का प्रतीमा अनावरण किया जाएगा। इसके पूर्व बुढानगर सूर्य सरोवर से 251 कलश में जलभरी कर गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकाला गयी है।
इस अवसर पर पूजा पाठ समापन के बाद प्रसाद वितरण के आलावे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
इसे सफल बनाने मे समिति कोषाध्यक्ष संजय सिंह, तालकेश्बर सिंह, अमीत उर्फ मुन्ना, बिनय कुमार, दिलीप चंद्रबंशी, संत सिंह, मदन लाल आदि लगे हैं।
थरथरी में श्रीराम पेट्रोल पंप के कर्मियों के साथ मार-पीट कर 3 लाख की लूट
नगरनौसाः भाजपा कार्यकर्ताओं ने यूं धूमधाम से मनाया पार्टी स्थापना दिवस
1051 कलश के साथ निकाली गई भगवान सूर्य कलश शोभा यात्रा
करोड़ों की संपत्ति का मालिक बना कन्हैया निकला नकली वारिस, 41 साल बाद आया फैसला
इसलामपुर प्रखंड परिसर भवन में यूं लाइन में खड़े होकर नालंदा सासंद ने डाले वोट